India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Sshura Khan Photo: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने दिसंबर में शूरा खान (Sshura Khan) संग दूसरी शादी करने सभी को चौका दिया था। अरबाज जब से दोबारा दूल्हा बने है, तब से उनकी चर्चा हो रही है। आए दिन एक्टर अपनी लेडी लव के साथ फोटोज शेयर करते नजर आ रहें हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

अरबाज और शूरा ने शेयर की नई फोटो

आपको बता दें कि अरबाज खान ने सोमवार, 5 फरवरी की सुबह इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए फैंस को अपनी मैरिड लाइफ की एक झलक दिखाई है। इस फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। फोटो के बैकग्राउंड में अरबाज ने फेमस के-ड्रामा, गोब्लिन के ओएसटी से ‘स्टे विद मी’ गाने का इस्तेमाल किया है। इस फोटो में ये दोनों कपल एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आ रहें हैं।

इस फोटो में शूरा और अरबाज ट्विनिंग करते नजर आ रहें हैं। दोनों ने ऑरेंज कलर की मैचिंग टी-शर्ट पहनी हुई है। इस रोमांटिक फोटो को अरबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हार्ट वाले आइकन के साथ शेयर किया।

शादी के बाद अरबाज ने मनाया था शूरा का बर्थडे

अरबाज खान और शूरा खान ने बीते साल 2023, दिसंबर में शादी की थी। शादी के बाद जनवरी में शूरा ने पति और खान फैमिली के साथ अपना पहला जन्मदिन मनाया था। अरबाज ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर प्यार भरा मैसेज भी लिखा था। साथ ही अपने घर पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। बता दें, अरबाज खान ने 19 दिसंबर को शूरा खान को शादी के लिए प्रपोज किया था और ठीक चार दिन यानी 24 दिसंबर को इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह कर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना।

 

Also Read: