ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Star Bharat Upcoming Show Gur Se Meetha Ishq में उतरन फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को अभिनेत्री जया ओझा ने किया रिप्लेस !

Star Bharat Upcoming Show Gur Se Meetha Ishq में उतरन फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को अभिनेत्री जया ओझा ने किया रिप्लेस !

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 15, 2022, 4:41 pm IST
ADVERTISEMENT
Star Bharat Upcoming Show Gur Se Meetha Ishq में उतरन फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर को अभिनेत्री जया ओझा ने किया रिप्लेस !

Vaishali Thakkar and Jaya Ojha

इंडिया न्यूज़, मुंबई: 
Star Bharat Upcoming Show Gur Se Meetha Ishq: स्टार भारत पर जल्द ही दर्शकों को ‘गुड़ से मीठा इश्क’ (Gur Se Meetha Ishq) शो के जरिए दर्शकों को कुछ अलग और हटकर प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। इस शो की स्टार स्टडेड स्टार कास्ट में जहां अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी एक महिला टूरिस्ट गाइड के रूप में इस पुरुष प्रधान समाज में निहित रूढ़िवादी सोच को मात देंगी वहीं अभिनेत्री मीरा देवस्थले मानसिक रूप से विकलांग लड़की परी के चैलेंजिंग किरदार में नजर आएंगी और ईशान धवन फोटोग्राफर नील खुराना के रूप में दिखाई देंगे। शो की अन्य कास्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें ‘उतरन’ शो फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का नाम शामिल है जो नील खुराना (ईशान धवन) की मां का किरदार निभाएंगी।

वहीं सेट के सूत्रों से मिली ताजा खबर के अनुसार, यह पता चला है कि अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) को रातों रात ‘गुड़ से मीठा इश्क’ शो से रिप्लेस (Jaya Ojha Replace Vaishali Thakkar) कर दिया गया है। इसकी खास वजह बताई जा रही है कि वे इस किरदार में फिट नहीं बैठ रही थीं। ऐसे में अब यह किरदार अब चर्चित वेटरन अभिनेत्री जया ओझा (Jaya Ojha) निभा रही हैं, जिन्हें साल 2008 में आई ‘रामायण’ की टीवी सीरीज में मंदोदरी के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने टीवी जगत में ऐसे कई महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

‘गुड़ से मीठा इश्क’ शो अभिनेत्री जया ओझा से जब उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो इसपर उत्साहित उन्होंने बताया, “मैं इस शो में नील की मां का किरदार निभा रही हूँ। यह एक सुलझी हुई और समझदार औरत है। रही बात इस किरदार के लिए चुने जाने की तो मैंने नहीं बल्कि इस किरदार ने मुझे चुना है। मेकर्स ऐसा सोचते हैं कि मैं इस किरदार को बखूबी निभा सकती हूं चूकिं इससे पहले भी कुछ ऐसा ही किरदार मैंने एक हिट शो में निभाया है।

स्टार भारत ने इस किरदार के लिए मुझे चुना, जिसके लिए मैं खुद को धन्य मानती हूं। मुझे उम्मीद है कि इस किरदार को करते हुए मुझे बहुत मजा आएगा और लोगों को भी मेरा किरदार और अभिनय पसंद आएगा।” आपको बता दें कि फिल्म फार्म इंडिया द्वारा निर्मित यह शो दर्शकों को जल्द ही एक नई प्रेम कहानी से रूबरू कराएगा। अगर शो के अन्य कास्ट की बात की जाए तो इसकी शानदार लिस्ट में अभिनेत्री जया पाठक के अलावा पीलू विद्यार्थी, विशाल चौधरी, आम्रपाली गुप्ता, अनन्या खरे जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

Read More: Alia Bhatt Changes Her Instagram Display Photo एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर के साथ वेडिंग फोटो में आ रही हैं नजर

Read More: Wikipedia Declares Ranbir And Alia Husband And Wife इंटरनेट पर भी शादी हुई कंफर्म, विकिपीडिया ने रणबीर-आलिया को बनाया ऑफिशियली पति पत्नी

Read More: Dharmendra And Hema Malini Love Story हेमा मालिनी को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, शादी करने के लिए बदल दिया था धर्म

Read More: Ranbir And Alia Wedding Inside Photos रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने शादी के बाद छलकाए जाम, वायरल हुई फोटोज

Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!

Read More: Alia Bhatt Mother Soni Razdan Post सोनी ने आलिया की शादी के बाद पोस्ट शेयर कर लिखा, हमें एक बेटा मिल गया

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Star Bharat Upcoming Show

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT