Hindi News / Entertainment / Started Work With Rs 1 Today People Know By Hairstyle

Sadhana Shivdasani birth Anniversary :1 रूपए लेकर शुरू किया था काम, आज हेयर स्टाइल से जानते हैं लोग

India News (इंडिया न्यूज़), Sadhana Shivdasani birth Anniversary , दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आज़माने आई थी, लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी थी जिनकी अदाओं के जादू ने हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेत्री से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने अपने अभिनय […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sadhana Shivdasani birth Anniversary दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आज़माने आई थी, लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी थी जिनकी अदाओं के जादू ने हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेत्री से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने अपने अभिनय ही नहीं बल्कि अपने हेयर स्टाइल से भी हिंदी सिनेमा में राज किया था। आज भले ही वह अभिनेत्री हमारे बीच ना हो लेकिन आज भी उनका यह हेयर स्टाइल उनके फैंस के बीच काफी पॉप्युलर है, हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री साधना शिवदासानी की।

कैसे कि साधना ने करियर की शुरुआत

साधना शिवदासानी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में से एक हैं, साधना अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए तो मशहूर थी ही। लेकिन उससे भी ज्यादा वह अपने हेयर स्टाइल के लिए जानी जाती थी । आज ही के दिन यानी 2 सितंबर को अभिनेत्री का जन्म हुआ था। साधना पाकिस्तान के कराची की रहने वाली थी 1947 के बंटवारे के बाद वह अपने माता-पिता के साथ भारत आ गई थी। अभिनेत्री अपने माता-पिता कि इकलौटी बेटी थी, कहा जाता है की साधना के पिता ने उनका नाम साधना इसलिए रखा था क्योंकि उनके पिता को 1930 की अभिनेत्री साधना बोस का डांस काफी ज्यादा पसंद था। इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी साधना हीं रखा था। पिता के कहने पर ही साधना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था।

AR रहमान को तगड़ा झटका! दिल्ली HC ने कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप, अब भरना पड़ेगा इतने करोड़ का फाइन

Sadhana Shivdasani

साधना शिवदसानी के बचपन की तस्वीर।

हेयर स्टाइल का नाम क्यों हुआ साघना हेयर कट

साधना ने अपनी जिंदगी में कई सुपरहिट फिल्मों में अपना योगदान दिया है। ‘मेरा साया’, ‘वह कौन थी’, ‘वक्त’ जैसे सुपरहिट फिल्मों में साधना काफी लोकप्रिय थी। 1960 में लव इन शिमला फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने अपना प्यार तो दिया ही था लेकिन फिल्म से ज्यादा साधना का हेयर स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया , इस हेयर स्टाइल को लोग साधना कट के नाम से भी जानने लगे थे। सभी लड़कियों ने एक्ट्रेस से इंस्पायर होकर यह हेयर स्टाइल करना शुरू कर दिया था। कहते हैं कि जब साधना लव इन शिमला में काम कर रही थी। तो ऐसे में उनका माथा तस्वीरों में काफी नजर आता था, ऐसे में वह पार्लर गई और उन दिनों मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न जैसा हेयर स्टाइल करवा कर आ गई। यह हेयर स्टाइल एक्ट्रेस पर काफी ज्यादा सूट कर रहा था। जिसके बाद से ही इस हेयर स्टाइल का नाम साधना रखा गया था, बता दे की आखिरी समय में साधना को थायराइड की बीमारी हो गई थी, जिससे उनकी आंखों पर भी असर पड़ने लगा था।

 

ये भी पढ़े- एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए फैंस, कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

गोविंद नामदेव ने OMG 2 पर कैंची चलने को बताया खराब, कहा मेरा किरदार बर्बाद हो गया

Tags:

India newsIndia News Entertainment
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue