संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on Subramanian Swamy: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बात करना पसंद करती हैं। इन दिनों कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस जोर-शोर से इसके प्रमोशन में लगी हुई हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन किया। ये बात फेमस पॉलिटिशियन सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) को रास नहीं आई। उन्होंने कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर टारगेट किया है। अब इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है।
आपको बता दे कि एक शख्स ने X (ट्विटर) पर कंगना रनौत की बिकिनी में फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना पर निशाना साधा। उन्होंने कंगना को मिली सिक्योरिटी को लेकर सवाल किए। इसके अलावा उन्होंने रामलीला मैदान में कंगना को गेस्ट के तौर पर बुलाए जाने का भी विरोध किया। अब उनके इस स्टेटमेंट पर कंगना रनौत का भी रिएक्शन आ गया है।
कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी को जवाब देते हुए लिखा, “एक स्विमसूट की फोटो और दकियानूसी कहानी बनाकर क्या आप ये कहना चाह रहे हैं कि अपने शरीर का मांस देने के अलावा मेरे पास पॉलिटिक्स में रास्ता बनाने का कोई दूसरा माध्यम नहीं है। हाहाहा, मैं एक आर्टिस्ट हूं और यकीनन हिंदी फिल्मों में महान अभिनेत्रियों में से एक हूं। एक राइटर हूं, एक डायरेक्टर हूं, एक प्रोड्यूसर हूं, एक राइट विंग इन्फ्ल्यूएंसर हूं और क्रांतिकारी भी हूं।”
कंगना ने आगे कहा, “अगर मेरी जगह कोई पुरुष होता तो भी क्या आप उसके बारे में ऐसी ही धारणा बना रहे होते। महिलाओं को लेकर आपकी विचारधारा देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप गुमराह हैं। महिलाएं सिर्फ सेक्स के लिए नहीं होती हैं। उनके पास दिमाग, दिल, पैर, हाथ समेत वो सब होता है, जो एक पुरुष के पास है। साथ ही पुरुषों की तरह एक महान लीडर बनने की क्षमता भी। तो ऐसा क्यों नहीं हो सकता मिस्टर सुब्रमण्यम स्वामी।”
With a swimsuit picture and sleazy narrative you are suggesting that I have nothing else to offer except for my flesh to get my way in politics ha ha I am an artist arguably the greatest of all time in hindi films, a writer, director, producer, revolutionary right wing… https://t.co/dEcqamn7qO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2023
कंगना रनौत की ‘तेजस’ की बात करें तो ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का एक और टीजर रिलीज किया गया, जिसमें अयोध्या मंदिर की झल्कियां दिखाई गईं। इसके देखने के बाद फैंस के बीच उत्सुकता दोगुनी हो गई है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.