संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Ramayan’s Sunil Lahri Reacts on Not Invited to Ram Temple Inauguration: रामानंद सागर का पॉपुलर शो ‘रामायण’ (Ramayan) को आज भी काफी पसंद करते हैं। बता दें कि इस शो को लेकर लोगों की काफी श्रद्धा जुड़ी है। इस शो में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले स्टार्स को असल जिंदगी में भी दर्शक भगवान का दर्जा देते हैं। इसी बीच लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी काफी नाराज नज़र आ रहें हैं। सुनील को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला है, जबकि राम यानी अरुण गोविल और सीता माता दीपिका चिखलिया को खास न्योता भेजा गया है। इन्विटेशन न मिलने को लेकर सुनील को काफी बुरा लगा है। सुनील ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
आपको बता दें कि सुनील लहरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का इन्विटेशन नहीं मिला। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर बार आपको बुलाया जाए, लेकिन अगर ऐसा होता तो अच्छा लगता। खैर, इस बात से ज्यादा निराशा नहीं हुई मुझे।
इसके बाद सुनील लहरी ने 2024 को होने वाले कार्यक्रम से खुद को बाहर रखने के बारे में भी बात की। सुनील ने कहा, “शायद कार्यक्रम के आयोजकों को लगता होगा कि लक्ष्मण यानी मेरा किरदार उतना महत्वपूर्ण नहीं है। इसलिए ही उन्होंने इन्वाइट नहीं किया, या फिर पर्सनली मुझे पसंद नहीं करते हो।”
इसके बाद उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि रामायण शो के अन्य लोगों में से भी किसी को इस कार्यक्रम के लिए इनविटेशन नहीं भेजा गया। सुनील की इन बातों से साफ है कि वो इस कार्यक्रम में जाना चाहते थे, लेकिन इन्विटेशन न मिलने की वजह से वो उदास हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.