Hindi News / Entertainment / Sunil Pal Was Not Kidnapped And He Himself Had Plotted His Own Kidnapping

कॉमेडियन ने खुद कारवाई अपनी किडनैपिंग! वायरल हुई रिकॉर्डिंग, उड़ गए सुनीलपाल के तोते

Sunil Pal Kidnapping Case: पुलिस के अनुसार सुनील पाल का अपहरण नहीं हुआ था और उन्होंने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sunil Pal Kidnapping Case: देश के मशहूर कॉमेडियन में से एक सुनील पाल का हाल ही में अपहरण हो गया था। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। उनके शुभचिंतक और प्रशंसक भी इस खबर से काफी परेशान थे। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, लेकिन 7.5 लाख रुपए देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। मामले के तार यूपी के मेरठ से जुड़े थे।

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में और भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो सुनील पाल का अपहरण नहीं हुआ था और उन्होंने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। कल मेरठ पुलिस ने इस मामले पर ताजा अपडेट देते हुए कहा कि कोई अपहरण नहीं हुआ था, सब झूठ था! कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। उनके फोन कॉल का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। अब यूपी पुलिस कभी भी मुंबई पुलिस से बात कर मामले का खुलासा कर सकती है। सुनील पाल का ऑडियो सामने आया है। सुनने में आ रहा है कि मीडिया और साइबर क्राइम वालों ने मुझे पकड़ लिया, मैंने अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

मां बनाती रही रील, मौत को छूकर लौटा बच्चा, वायरल वीडियो देख सकते में आ गए लोग

6 लाख से ज़्यादा के गहने खरीदे

मामले ने तूल तब पकड़ा जब मेरठ के दो सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि मुंबई पुलिस ने एक लेन-देन के मामले में उनके खाते को फ्रीज कर दिया है। जब जांच की गई तो पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने इस फिरौती की रकम से 6 लाख रुपये के गहने खरीदे थे। अपहरण दिल्ली से किया गया था और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल द्वारा दिए गए पैसों से गहने खरीदे। अब इस मामले में एक अलग एंगल जुड़ गया है। सुनील पाल और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है। इस बातचीत में सारे झूठ गलत साबित हो गए हैं।

इस मुस्लिम नेता ने भगवान राम का किया अपमान, भड़के हिन्दूओं ने iTV सर्वे में कहा महबूबा की बेटी…

ये हैं बातचीत के कुछ अंश…

सुनील पाल- उसने किसी से कुछ कहा कि अब जब मैं तुम्हें पकड़ चुका हूं तो तुम्हें कुछ बताना पड़ेगा

आरोपी अपहरणकर्ता- भाई, हां तो साहब, बात ये है कि हमने वैसा ही किया जैसा तुमने कहा, लेकिन फिर भी अगर तुम ऐसा कर रहे हो तो तुम गलत हो, है न?

सुनील पाल- चिंता मत करो, मैंने किसी का नाम नहीं लिया और किसी के बारे में कुछ नहीं पता चला. मैंने तो बस इतना ही कहा… और मैं पुलिस में शिकायत नहीं कर पाया।

आरोपी अपहरणकर्ता- क्या तुमने अपनी पत्नी को नहीं बताया, क्या तुमने उसे पहले इसमें शामिल नहीं किया? तुम्हारी पत्नी ने जो भी किया, क्या वो तुम्हारा है?

सुनील पाल- अरे, पूरा मीडिया, वो सारे न्यूज़-व्यू वाले साइबर क्राइम के ज़रिए ये सब पकड़ चुके हैं, अब मैं क्या करूँ, मुझे तुम्हें कुछ न कुछ तो बताना ही पड़ेगा भाई।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म, मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन

आरोपी अपहरणकर्ता- हाँ, तो देखो साहब, जो करना है करो, हम तुम्हारे पीछे हैं

सुनील पाल- मैं जितना हो सके बचने की कोशिश कर रहा हूँ। मैंने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।

आरोपी अपहरणकर्ता- हम तुम्हारे पीछे पड़े हैं, हम तुम्हारे पीछे पड़े हैं, तुम जो कहोगे हम करेंगे। मैं तुमसे पूछ रहा हूँ कि तुम हमसे कब मिलोगे सर।

सुनील पाल- हम अभी नहीं मिलना चाहते, इससे परेशानी होगी। तुम जैसे हो वैसे ही रहो, ठीक है।

Tags:

sunil pal kidnapping case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue