India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda Body Transformation: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। रणदीप इस फिल्म में वीर सावरकर का रोल प्ले करते नजर आएंगे। यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहें हैं, लेकिन प्रमोट करने का तरीका रणदीप ने अलग निकाला है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। दरअसल, रणदीप हुड्डा का नया पोस्ट देख कर कई लोगों के होश उड़ गए हैं।
एक्टर ने शेयर किया अपना नया लुक
यह भी पढ़ें: ससुर शाम कौशल ने बहू Katrina Kaif के बारे में किया खुलासा, तारीफ में कही ये बात
आपको बता दें कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप वीर सावरकर के रोल में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने दिन-रात की कड़ी मेहनत की। वहीं अब 18 मार्च को एक्टर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है। इस फोटो में रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है। इस फोटो में रणदीप को पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है। इस फोटो को शेयर कर रणदीप हुड्डा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “काला पानी।” इस लुक से लोगों को बता रहें है कि काला पानी की सजा के दौरान सावरकर की हालत कुछ ऐसी हो गई थी। इस तरह दिखने के लिए एक्टर ने अपना वजन घटाया था।
यह भी पढ़ें: Aryan Khan की स्टारडम में फैंसी कैरेक्टर के रोल में नजर आएंगे Bobby Deol, सामने आया ये अपडेट
फैंस ने क्रिश्चियन बेल से की तुलना
इस फोटो पर फैंस कमेंट कर उन्हें इंडियन क्रिश्चियन बेल (Christian Bale) बुला रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘बॉलीवुड का क्रिश्चियन बेल।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘क्या बंदा है, हर एक किरदार में जान लगा देता है। सब कुछ डबल करके देता है।’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘पाजी आप बेस्ट हैं।’ बता दें कि क्रिश्चियन बेल हॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं, जो फिल्मों में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan के ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ नया वीडियो, अंधेरी गली में घुड़सवारी करते दिखे Akshay-Tiger
इस दिन रिलीज होगी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’
हिस्टॉरिकल बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ पर्दे पर इस 22 मार्च शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ये फिल्म रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आएंगे। यह दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज होगी।