संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Deol Wife , दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर मे से एक सनी देओल ने भी अपनी जगह बनाई है। 19 अक्टूबर 1957 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे सनी देओल आज खुद दो बच्चों के पिता हैं। सनी के दोनों बच्चे, करण और राजवीर भी फिल्मों में अपना डेव्यु कर चुके हैं। हालांकि दोनों की ही डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके उलट सनी देओल और बॉबी देओल, इन दोनों भाइयों ने बेताब और बरसात नाम की सुपरहिट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
सनी देओल ने हाल ही में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे। फिल्म की सक्सेस पार्टी में पूरा देओल परिवार साथ दिखा था। साथ ही हेमा मालिनी, ईशा देओल से लेकर आहना देओल तक हर किसी ने सनी की सफलता पर जमकर प्यार लुटाया था।
अगर बात सनी देओल के लव लाइफ की करें तो उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था | लेकिन उन्होंने शादी फिल्मों से दूर ब्रिटिश राजपरिवार की लड़की लिंडा से की थी। बता दें की शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम पूजा कर लिया है और दुनिया आज भी उन्हें पूजा देओल के नाम से जानती है।
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं। बात पूजा की करें तो वह भी अपनी सास प्रकाश कौर की ही तरह फिल्मी चकाचौंध से दूर रहकर घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती है। वह ना के बराबर किसी फिल्मी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन्स में नजर आई है। हालांकि ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि पूजा देओल का फिल्मों से प्रोफेशनल रिश्ता भी है।
बता दें की पूजा देओल ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखने में अपना योगदान दिया है। इस फिल्म में उनके पति सनी, ससुर धर्मेंद्र और देवर बॉबी एक साथ नजर आए थे। फिल्म काफी हिट भी साबित हुई थी। इसके अलावा पूजा सनी देओल के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुकी है। फिल्म का नाम था हिम्मत।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.