ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Sunny Deol Wife: 27 साल पहले इस फिल्म में की थी एक्टिंग, अब लाइमलाइट से हैं दूर

Sunny Deol Wife: 27 साल पहले इस फिल्म में की थी एक्टिंग, अब लाइमलाइट से हैं दूर

BY: Babli • LAST UPDATED : October 19, 2023, 10:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sunny Deol Wife: 27 साल पहले इस फिल्म में की थी एक्टिंग, अब लाइमलाइट से हैं दूर

Sunny Deol family

India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Deol Wife , दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर मे से एक सनी देओल ने भी अपनी जगह बनाई है। 19 अक्टूबर 1957 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर जन्मे सनी देओल आज खुद दो बच्चों के पिता हैं। सनी के दोनों बच्चे, करण और राजवीर भी फिल्मों में अपना डेव्यु कर चुके हैं। हालांकि दोनों की ही डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके उलट सनी देओल और बॉबी देओल, इन दोनों भाइयों ने बेताब और बरसात नाम की सुपरहिट फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

गदर 2 की सकसेस पर परिवार ने लुटाया प्यार

सनी देओल ने हाल ही में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नजर आए थे। फिल्म की सक्सेस पार्टी में पूरा देओल परिवार साथ दिखा था। साथ ही हेमा मालिनी, ईशा देओल से लेकर आहना देओल तक हर किसी ने सनी की सफलता पर जमकर प्यार लुटाया था।

सनी देओल की लव लाइफ

अगर बात सनी देओल के लव लाइफ की करें तो उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था | लेकिन उन्होंने शादी फिल्मों से दूर ब्रिटिश राजपरिवार की लड़की लिंडा से की थी। बता दें की शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम पूजा कर लिया है और दुनिया आज भी उन्हें पूजा देओल के नाम से जानती है।

कौन हैं सनी देओल की पत्नी ?

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन हैं। बात पूजा की करें तो वह भी अपनी सास प्रकाश कौर की ही तरह फिल्मी चकाचौंध से दूर रहकर घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती है। वह ना के बराबर किसी फिल्मी पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन्स में नजर आई है। हालांकि ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि पूजा देओल का फिल्मों से प्रोफेशनल रिश्ता भी है।

इस फिल्म में दिखी थी पुजा देओल

बता दें की पूजा देओल ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखने में अपना योगदान दिया है। इस फिल्म में उनके पति सनी, ससुर धर्मेंद्र और देवर बॉबी एक साथ नजर आए थे। फिल्म काफी हिट भी साबित हुई थी। इसके अलावा पूजा सनी देओल के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुकी है। फिल्म का नाम था हिम्मत।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

'गदर 2'Bollywood GossipBollywood NewsEntertainment NewsGadar 2gadar 2 collectionIndia newsIndia News EntertainmentSunny Deolगदर 2 कलेक्शनमनोरंजन समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT