इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को अगर सोशल मीडिया क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. एक्ट्रेस आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हुस्न का तड़का लगाया है। इन दिनों सनी मालदीव में हैं और वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रही हैं। साथ ही उन्होंने एक ऐसी तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक शख्स के साथ आईलैंड में फंस गई हैं।
Sunny Leone with Husband Daniel Weber.
Sunny Leone Maldives Photos
सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों मालदीव में छुट्टी मना रही हैं। वह लगभग रोज ही अपनी मस्ती करते हुए फोटो या वीडियो शेयर कर रही हैं। अभी सनी ने अपने पति डेनियल (Daniel Weber) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों बीच पर हैं।
इस दौरान डेनियल ने सनी को अपने कंधों पर बिठा रखा है और सनी अपने हाथों से दिल बनाकर पोज दे रही हैं। इस फोटो में सनी रेड कलर की मोनोकिनी और ब्लैक सनग्लासेज में काफी सुंदर दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ सनी ने लिखा है कि आइलैंड पर इसके साथ फंस गई हूं…लेकिन यह बुरा नहीं है…LOL!
Sunny Leone Maldives Photos
सनी (Sunny Leone) की इस शेयर की गई तस्वीर को और भी खूबसूरत यह जगह बना रही है। ऊपर नीला आसमान, नीचे पानी और बीच पर रेत में खड़े सनी और डेनियल (Daniel Weber) की यह एकदम परफेक्ट पिक्चर लग रही है। इससे पहले भी सनी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
https://youtu.be/VPydboCJtMc
Also Read: Esha Gupta के हुस्न पर थम गई बॉयफ्रेंड की निगाहें, एक्ट्रेस ने भी कह दी ये बात
Also Read: Parineeti Chopra ने पहनी ऐसी सुर्ख ड्रेस, फैंस को लगा बिना ब्लाउज लपेट ली साड़ी
Also Read: नीचे बैठकर रRakul Preet Singh ने क्लिक कराई ऐसी तस्वीर, कमेंट सेक्शन में लग गई आग
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube