India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच के बाद रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट मिल गई है। इस खबर के बाद रिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एमटीवी रोडीज XX के एक टास्क के दौरान उन्होंने जेल में बिताए अपने दिनों को लेकर मजाक-मजाक में तंज कसा। शो में एक टास्क के दौरान जब गैंग लीडर्स को पिंजरे में बंद कर दिया गया तो रिया ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं दोबारा जेल नहीं जाना चाहती, मैं नहीं जा रही हूं।” उनके कमेंट पर बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी मजाक किया। प्रिंस नरूला ने एल्विश यादव के कानूनी मामले पर तंज कसते हुए कहा, “एलविश के अंदर भी यही प्रार्थना थी।”
2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को कई कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई ने अपनी जांच के बाद साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत में किसी साजिश या गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला था।
Sushant Singh Rajput Case
रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में 27 दिन जेल में बिताए थे। उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के रिया और उनके परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अब जब सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है तो कई बॉलीवुड सितारे मीडिया से रिया से माफ़ी मांगने की अपील कर रहे हैं। सोनी राजदान, पूजा भट्ट, दीया मिर्जा और फातिमा सना शेख जैसी हस्तियों ने खुलकर रिया का समर्थन किया है। इनके मुताबिक मीडिया ट्रायल की वजह से रिया की छवि को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि अब यह साबित हो गया है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था।
नाना बनने पर छलके सुनील सेट्टी के आसूं! कुछ इस तरह उतारी नन्हीं नातिन की नजर