संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
Swara Bhasker & Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के संग शादी कर ली है। एक्ट्रेस के अचानक से शादी कर लेने वाले फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। शादी के कुछ दिनों बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी स्वरा को शादी की शुभकामनाएं दी जिसका अब स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है।
स्वरा ने बीते दिन ट्विटर पर कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद, कंगना! फिर दो दिल वाले इमोजी लगाए। स्वरा ने आगे लिखा आपको हर खुशी और आनंद मिले। इससे पहले स्वरा ने अपने शादी के फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, “#SpecialMarriageAct के लिए तीन चीयर्स (नोटिस अवधि आदि के बावजूद) कम से कम यह मौजूद है और प्यार को एक मौका देता है … प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार ये एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए। @FahadZirarAhmad”
Thank you Kangana! 💕 May you have every happiness and joy 🤗💜 https://t.co/USh4CXoYrY
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 18, 2023
स्वरा के फोटो वाले ट्वीट पर कंगना रनौत ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “आप दोनों खुश दिख रहे हैं और धन्य हैं कि भगवान की कृपा है… शादियां दिलों में होती हैं बाकी सब औपचारिकताएं हैं। इसके साथ कंगना ने लाल दिल वाले वाले इमोजी लगाए थे।”
You both look happy and blessed that’s God’s Grace … marriages happen in the hearts rest all are formalities … ♥️♥️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 17, 2023
मालूम हो साल 2020 में कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को ‘बी-ग्रेड एक्ट्रेस’ कहा था जिसको लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी। वहीं कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो फिल्म इंडस्ट्री में दोनों ‘बाहरी’ हैं, फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में नेपोटिज्म को नकारती हैं, लेकिन फिर भी ‘काम नहीं मिलता।’
इसके जवाब में स्वरा ने कंगना के कमेंट का व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए इसे ‘तारीफ’ बताया था। जिसके कुछ महीने बाद दोनों के बीच ट्विटर पर ही नोकझोंक भी हुई थी, जो स्वरा ने कंगना को यह कहते हुए खत्म किया था वह उनसे प्यार करती हैं।
ये भी पढ़ें: जडेजा ने कपिल देव के इस रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे,अपने नाम दर्ज किया चौथा स्थान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.