संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Babita: टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार दर्शकों का पसंदीदा हैं। वहीं आजकल इस शो की बबीता उर्फ मुनमुत दत्ता (Munmun Dutta) चर्चा में है। दरअसल मुनमुन दत्ता हाल ही में हरियाणा के हांसी थाने पहुंची। जहां वो पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दलित समाज पर की गई टिप्पणी मामले में दर्ज केस के समक्ष पेश हुई।
इसके बाद जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर ने उनको औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया और करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनको अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि मुनमुन ने जाति विशेष के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी, उसी मामले में केस दर्ज हुआ था। मुनमुन ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर 2021 को ये याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अग्रिम जमानत के लिए उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली।
बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज अवनीश झिंगन ने 4 फरवरी के अपने आदेश में मुनमुन दत्ता को हांसी में जांच अधिकारी के सामने पेश हो होने को कहा था। मामले में जांच अधिकारी को आदेश दिए गए थे कि मुनमुन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करे और बाद में अंतरिम जमानत पर छोड़ दे। बता दें कि पिछले साल 9 जनवरी को मुनमुन पर यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।
इस पर हांसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी में उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इस केस में उन्हें 11 फरवरी से पहले पेश होने को कहा था। इस मामले में अतिरिक्त जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे जांच रिपोर्ट 25 फरवरी को हाईकोर्ट में पेश करें। बता दें कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से 2008 से यानी शुरूआत से ही जुड़ी है। उन्होंने टीवी पर 2004 में हम सब बाराती से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।
Read More: Salman Khan Shared Special Moment Photo मां की गोद में आराम करते दिखे भाईजान
Read More: Amrita Singh Birthday फिल्म ‘बेताब’ से पर्दे पर छा गई थीं अमृता सिंह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.