India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut on Anti Nationals, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की प्रशंसा की थी। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें हुए नुकसान पर अपना मत रखा है। दरअसल, कंगना रनौत ने टि्वटर के मालिक एलन मस्क के हालिया कमेंट “व्हाट आई वांट” कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने उनकी सराहना की थी।
आपको बता दें कि अब बुधवार, 17 मई को कंगना रनौत में कहा है कि जब वो एंटी नेशनल के बारे में बात करती हैं, तब उन्हें सालाना 25 ब्रांड एंडोर्समेंट से हाथ धोना पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि कई बार उन्हें रातों-रात फिल्म से निकाल दिया जाता है। इसके चलते उन्हें हर साल 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
कंगना रनौत ने एलन मस्क के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें लिखा था, “मैं जो चाहता हूं, मैं वही करूंगा, अगर इससे मेरे पैसों का नुकसान होता है तो होने दीजिए।”
इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था, “यही मेरा चरित्र है। असली स्वतंत्रता और सफलता यही है। मैं हिंदू धर्म के लिए बात करती हूं। यह कई बार नेताओं, राष्ट्र विरोधी ताकतों और टुकड़े गैंग के खिलाफ होता है। इसके चलते मुझे सालाना 20 से 25 ब्रांड एंडोर्समेंट से हाथ धोना पड़ता है। वो मुझे रातों-रात निकाल बाहर करते हैं और हर साल इससे 30 से 40 करोड़ का नुकसान होता है।”
कंगना रनौत ने आगे कहा, “लेकिन मैं स्वतंत्र हूं। मुझे अपनी बात कहने से कोई नहीं रोक सकता। मैं यह चाहती हूं कि एजेंडा ड्रिवन मल्टीनेशनल कंपनियां और उनके कॉर्पोरेट ब्रांड के हेड जो कि भारत की संस्कृति से नफरत करते हैं। मैं उनके एजेंडे पर काम नहीं करूंगी।”
कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द पी वासु की ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो ‘तेजस’ में नज़र आने वाली हैं। वहीं, वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी दिखाई देंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.