ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Tamanna Vijay: इवेंट में विजय वर्मा की फोटो क्लिक करती दिखीं तमन्ना, साल की शुरुआत में कबूली थी रिलेशनशिप की बात

Tamanna Vijay: इवेंट में विजय वर्मा की फोटो क्लिक करती दिखीं तमन्ना, साल की शुरुआत में कबूली थी रिलेशनशिप की बात

BY: Babli • LAST UPDATED : September 10, 2023, 1:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tamanna Vijay: इवेंट में विजय वर्मा की फोटो क्लिक करती दिखीं तमन्ना, साल की शुरुआत में कबूली थी रिलेशनशिप की बात

Tamanna Vijay

India News (इंडिया न्यूज़), Tamanna Vijay दिल्ली: बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा आए दिन अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई के एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ देखा गया था। जिस दौरान तमन्ना भाटिया विजय वर्मा की फोटो क्लिक करती नजर आई थी। इवेंट में दोनों को साथ हाथ पकड़ कर बाहर निकलता भी देखा गया था। जिससे जुड़े वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब जमकर हो रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इवेंट में तमन्ना और विजय का लुक

इस इवेंट में तमन्ना को देखकर उनके फैंस का मुंह खुले के खुला रह गया। इस इवेंट में तमन्ना पर्पल कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आई थी। साथ ही उन्होंने नो मेकअप लुक और मैचिंग शूज पहने हुए थे। उनके इस लुक ने उनके फैंस को दीवाना बना रखा था । वहीं विजय वर्मा भी ब्लैक और सिल्वर सूट में नजर आए। और दोनो साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- भाभी फोटो क्लिक कर रही है। तो वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- यह दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं, कपल गोल्स। एक यूजर ने लिखा – लगता है शादी पक्की है। तो वही एक ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत अच्छे दिख रहे हैं, तो शादी कब कर रहे हैं ।

Tamannaah Bhatia With BF Vijay Varma AT THE RED CARPET OF GQ BEST DRESSED AWARDS 2023 #tamannaah - YouTube

तमन्ना और विजय के बारे में

साल की शुरुआत में विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा- मैं ये नहीं मानती कि आप सब किसी से इस वजह से आकर्षित हो सकता हैं, क्योंकि वह आपके को स्टार है, मैंने कई लोगों के साथ पहले भी काम किया है, बता दे की पहली बार इस जोड़ी को फिल्म ‘लस्ट स्टोरी 2’ में एक साथ देखा गया था। इस फिल्म में इस कपल ने इंटिमेट सीन से फैंस को बड़ी तोहफा दिया था। तमन्ना और विजय इस साल के शुरुआत से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और अपने प्यार को इज़हार भी कर चुके हैं। विजय और तमन्ना-एक दूजे को लेकर बहुत ही ज्यादा पॉजेसिव हैं।

Tamannaah Bhatia calls Vijay Varma her 'real-life hero' | Tamil News - The Indian Express

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

India newsIndia News EntertainmentTamanna Bhatiavijay verma

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT