India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia , दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। तमन्ना के करियर में भाषा कभी भी बाधा नहीं बनी। इसलिए आज अभिनेत्री ने साउथ, हिंदी के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
इसके साथ ही वेब सीरीज ‘जी करदा’ से तमन्ना ने अपना ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है। जिसे हाल ही में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग किया गया है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर तमन्ना को इस वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन देने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
Tamannaah Bhatia
https://twitter.com/ShinyGirl111/status/1669240641962885121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1669240641962885121%7Ctwgr%5E31d54219a38f99cbf7a4d3b852532c7ffdce6f7a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fentertainment%2Fott%2Ftamannaah-bhatia-trolled-for-topless-and-intimate-bold-scene-in-web-series-jee-karda-1921800.html
दरअसल इस वेब सीरीज में तमन्ना के एक टॉपलेस सीन की वजह से नेटिज़न्स के निशाने पर आ गई है। बता दें, अरुणिमा शर्मा के निर्देशन में बनी ‘जी करदा’ सीरीज में 8 पार्ट हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसमें तमन्ना भाटिया के अलावा सुहैल नय्यर, आशिम गुलाटी और अन्या सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
@tamannaahspeaks aisi kya majburi thi aapki 🤔🤔🤔🤔
Didn't expected
Worst act #TamannaahBhatia #LustStories2 #JeeKarda #JeeKardaOnPrime pic.twitter.com/Xfx1WHCDHf
— SHASHANK BARANWAL 🇮🇳 (@followshashank1) June 15, 2023
तमन्ना के एक टॉपलेस सीन पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है, इस तरह के सीन करने के पीछे की मजबूरी थी तमन्ना
यह भी पढ़ें: 83 साल के मशहूर एक्टर की 29 वर्षीय गर्लफ्रैंड ने दिया बेटे को जन्म