India News (इंडिया न्यूज़), Tanvi The Great-Anupam Kher, दिल्ली: एक्टर अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का लैंसडाउन में मैराथन शेड्यूल पूरा कर ली है। इस फिल्म में वह डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे है। वहीं अनुपम अपनी इस फिल्म के बारें में जानकारी फैंस के साथ साझा करते ही रहते है। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया है।

  • अनुपम खैर कर रहे है डायरेक्शन
  • फिल्म की टीम की करी तारीफ
  • इस वहज से एक्ट्रेस को किया कास्ट

हनीमून फ्लाइट पर Aishwarya-Abhishek के साथ हुई थी ये घटना, सफर में हैरान रही थी एक्ट्रेस – Indianews

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि इंस्टाग्राम पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्टर ने अपने और अपनी टीम के एक वीडियो के साथ फैंस का मनोरंजन किया। वीडियो में, खेर ने अपनी टीम की तारीफ की और शेड्यूल के समापन की घोषणा की।

Anupam Kher Instagram Story

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “घोषणा: जैसे ही हमने #Lansdowne में #TanviTheGreat का मैराथन शेड्यूल पूरा किया, मैं इतने अद्भुत, मेहनती और आकर्षक होने के लिए शानदार सहायकों की अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। लगभग एक साल के प्री-प्रोडक्शन के बाद निष्पादन कठिन था लेकिन उन्होंने वास्तव में शानदार काम किया। एक बार फिर धन्यवाद मेरे दोस्तों! लेकिन इस प्रशंसात्मक पोस्ट को अपने दिमाग पर हावी न होने दें। हमें अभी भी बहुत कुछ करना है. अगले सप्ताह कार्यालय में मिलते हैं। जय हो! #Assistants #FutureDirectors #Cinema”

इस फिल्म में काम कर पछताए Adil Hussain, डायरेक्टर AI से फिल्म में करना चाहते है बदलाव

फैंस ने वीडियो पर किया रिएक्ट

वीडियो शेयर होते ही फैंस के कमेंट सेक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “टीम के सभी सदस्यों को बधाई, भगवान आप सभी पर आशीर्वाद बनाए रखें, अगली परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आगे देख रहा हूं।”

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केक की फोटो भी पोस्ट की। हाल ही में, खेर ने अपने डायरेक्शन में बनी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश को चुना। खेर ने इंस्टाग्राम पर कृति के साथ अपने सहयोग को लेकर उत्साह भी व्यक्त किया। Tanvi The Great-Anupam Kher

नितिन गडकरी से लेकर गौरव गोगई तक, आज मतदान के पहले चरण में ये बड़े चेहरे लड़ रहे चुनाव-Indianews

उन्होंने लिखा, “यह बताते हुए खुशी और खुशी हो रही है कि #NationalAward विजेता कोरियोग्राफर #KrutiMahesh मेरी निर्देशित फिल्म #TanviTheGreat के लिए गानों की कोरियोग्राफी कर रही हैं। वह अपनी संवेदनशीलता, कल्पनाशीलता और निश्चित रूप से अपनी प्रतिभा से स्क्रीन पर जादू पैदा करती है! हमारे संगीतमय #TanviTheGreat का हिस्सा बनने के लिए प्रिय @iamkrutimahesh को धन्यवाद! जय हो! #Ghoomar #Dholida #Garmi #Pranavalaya”