India News (इंडिया न्यूज़), Taylor Swift Deepfake Video: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) का शिकार हो चुके हैं। खबर है कि AI के इस टूल ने अब हॉलीवुड पर भी अटैक किया है। जी हां, हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी AI जनरेटेड पिक्चर्स वायरल होते ही बवाल मच गया है। इसके बाद अब AI को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बीते दिन 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि तस्वीरें किसने वायरल की हैं। इस मामले पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। उनका कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है।
एक्स पर ‘टेलर स्विफ्ट AI’ हुआ ट्रेंड
आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर ‘टेलर स्विफ्ट AI’ काफी ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि सबसे पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी और पुलिस में भी केस दर्ज करवाया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। रश्मिका ने इसका शिकार हो रही लड़कियों से कहा था कि चुप रहने से कुछ नहीं होगा इस पर एक्शन लेने की जरूरत है।
ये एक्ट्रेसेस भी हो चुकी हैं डीपफेक वीडियो का शिकार
रश्मिका मंदाना के अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, काजोल जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। कटरीना कैफ के साथ तो ऐसा 2 बार हो चुका है, जब वो इसका शिकार हुई हैं। हाल ही में 22 जनवरी को जब कटरीना राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या पहुंची थीं, उस दौरान भी ऋतिक रोशन के साथ उनका डीपफेक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वो टरकिश भाषा बोलती नजर आई थीं।
Also Read:
- Deepika Padukone के ओवरसाइज़्ड कपड़ों ने खींचा सबका ध्यान, बेज-टोंड स्लीवलेस स्वेटर में दिए किलर पोज
- Navya Naveli Nanda ने ऋतिक रोशन की जिंदगी न मिलेगी दोबारा के एक सीन को किया कॉपी, पोस्ट हुआ वायरल
- Fighter Cast Fees: फाइटर के लिए Hrithik Roshan ने वसूले 50 करोड़, तो Deepika-Anil और अन्य कास्ट को मिली बेहद कम फीस ।