India News (इंडिया न्यूज़), Surya Film Kangua, दिल्ली: साउथ के मेगास्टार सूर्या की हर फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं बता दें की उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ का टीजर अब रिलीज कर मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। ग्रीन के.ई. ज्ञानवेलराजा स्टूडियो ने यूवी क्रिएशन्स वामसी-प्रमोद के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया है। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है। वहीं आज मेगास्टार सूर्या के बर्थडे के खास मौके पर फैंस को बड़ा तौफा देते हुए फिल्म से उनकी पहली झलक को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है।
बता दें की फिल्म के टीजर के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस की फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ गई है। फैंस का कहना है की यह 2 मिनट का टीजर काफी एक्साइटिंग है। वहीं बता दें की फिल्म में सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज भी नजर आने वाले है। वहीं टीजर की बता करें तो टीजर में एक इलाका दिखाया जाता है जहां डार्क लाइट औक लाशें देखी जा सकती है। वहीं फिल्म के लीड एक्टर के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है।
पिछले 16 सालों में स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेल राजा ने कई हीट फिल्में दी है जिनमें ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘मद्रास’, ‘टेडी’ और हाल ही में ‘पथु थाला’ जैसी कई और फिल्में भी साामिल है। इन फिल्मों की वजह से साउथ का नाम खूब आगे बढ़ा।
इसके साथ ही फिल्म को लेकर खास बात यह है की इस फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वहीं इस बड़े बजट की फिल्म को 3D फार्मेट में कैयार किया गया है और अभी फिल्म का टीजर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही रिलीज किया गया है, लेकिन जल्द ही फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म के टीजर को 4 और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े: डेट पर जाते दिखे अनन्या और आदित्य, पैप्स को देख शरमाई एक्ट्रेस
भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण में, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज…
India News (इंडिया न्यूज़)Nitish Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की अंबेडकर कॉलोनी में एक दिल दहला…
India News (इंडिया न्यूज़) Cyber Fraud: राजस्थान में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज़)CM Employment Festival: राजस्थान में रविवार का दिन 13 हजार से अधिक…
भारत के प्रधानमंत्री के साथ युवा संवाद विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पूर्व दक्षिण…