India News (इंडिया न्यूज़), Thangalaan Teaser, दिल्ली: पा रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म थंगालान का टीज़र आखिरकार रिलीज हो चुकी हैं। बता दें की डायरेक्टर पा रंजीत ने आखिरी बार चियान विक्रम के साथ प्रमुख भूमिकाओं में नटचतिराम नागरगिराधु फिल्म का निर्देशन किया था। थंगालान एक पीरियड एक्शन फिल्म है जो कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) पर बेस्ड हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
फिल्म में मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, पसुपति जैसे कई कलाकार शामिल हैं। यह मोस्ट अवेटिड फ़िल्म 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े-
- Bigg Boss 17: पति से परेशान है अंकिता लोखंडे, रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा
- Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने इस स्टार कास्ट के साथ दिए पोज़, हरी साड़ी में बिखेरा जलवा
- Deepika-Ranveer: पत्नी की तस्वीर पर प्यार लुटाने से खुद को नहीं रोक पाए रणवीर, कर डाला ये कमेंट