संबंधित खबरें
ये है भारत की सबसे अमीर हसीना, बड़े पर्दे को दिखाया ठेंगा, फिर भी करोड़ों में है नेटवर्थ, दीपिका-कैटरीना को भी देती है मात
सातवें महीने की प्रेग्नेंसी में सीमा हैदर ने मचाया ग़दर…पति संग करती दिखी ऐसा कारनामा, कि लोग भी बोले पड़े- 'कुछ तो ख्याल करो'
एक छोटे से रोल ने ही इस अदाकारा को बना दिया था सुपरस्टार, बीते साल 3 फिल्मों में किया था काम, फिर ऐसी फूटी किस्मत कि…
कोई आम इंसान नहीं हैं अरमान की वाइफ आशना श्रॉफ, हर दिन करती हैं करोड़ों की कमाई! हैरान कर देगी नेटवर्थ
'अभी तो और दर्द…', 8 कीमोथेरेपी के बाद भी कैंसर के दर्द से तड़प रहीं हिना खान, आंखों में आंसू देख फैंस हुए परेशान
इस सुपरस्टार को देखने के लिए लगती थी लाइन, 70 से ज्यादा हुई थीं सर्जरी, मुस्लिम होकर भी कहलाए हनुमान भक्त
India News (इंडिया न्यूज़), Vaibhavi Upadhyay Death, दिल्ली: आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का भी निधन हो चुका है। साराभाई वर्सेस साराभाई सीरियल में रोसेश साराभाई की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो चुकी है। इस बात की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने की है
जेडी मजीठिया इंस्टाग्राम पर भी वैभवी के लिए एक स्टोरी पोस्ट की है स्टोरी में जेडी ने लिखा “अब भी विश्वास नहीं हो रहा है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस और मेरी अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय का निधन हुआ था. वैभवी को साराभाई सीरियल की जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता था. नार्थ में उनका एक्सीडेंट हुआ है और उनका परिवार मुंबई में उनका पार्थिव लेकर आने वाला है. सुबह 11 बजे उनपर अंतिम संस्कार किए जाएंगे. रेस्ट इन पीस वैभवी”
सूत्रों की माने तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिल्हे में वैभवी का एक्सीडेंट हुआ है। बता दें की नेशनल हाईवे औट-लुहरी पर वैभवी की कार खाई में गिर गई। साथ ही कहा जा रहा है कि गाड़ी का कण्ट्रोल छूटने की वजह से वो सड़क के दूसरी तरफ 50 फीट नीचे खाई में गिर गई और गाड़ी को वैभवी के दोस्त जय गांधी चला रहे थे। फिलहाल वैभवी के दोस्त घायल है और उनका इलाज बंजार के अस्पताल में चल रहा है।
इसके साथ ही उनके दोस्त और कई शो में उनके साथ काम कर चुकें देवेन भोजानी ने भी उनके लिए अपना दुख जहिर किया हैं। उन्होंने ट्विचट किया “चौंका देने वाला! एक बहुत अच्छी अभिनेत्री और एक प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की “जैस्मीन” के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। कुछ घंटे पहले उत्तर में उनका एक्सीडेंट हो गया था। रेस्ट इन पीस वैभवी #SarabhaiVsSarabhai #Hatsoff”
Shocking! A very fine actress and a dear friend Vaibhavi Upadhyay, popularly known as “ Jasmine “ of Sarabhai vs Sarabhai passed away. She met with an accident in north a few hours back. Rest in peace Vaibhavi #SarabhaiVsSarabhai #Hatsoff @sats45 @TheRupali pic.twitter.com/I7clRrQeMq
— DEVEN BHOJANI (@Deven_Bhojani) May 23, 2023
जैसा की सभी को पता है की वैभवी ने चंपक, सिटी लाइट्स, तिमिर जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वह सीरियल और फिल्मों के साथ साथ थिएटर में भी काफी एक्टिव रहती थी। उन्होंने कई गुजराती नाटकों में भी काम किया था। इसक साथ ही बता दें की उनकी आखिरी सोशल मीडिया वीडियो हिमाचल प्रदेश की थी और उनकी साशल मीडिया पर मौजुद फोटोज और वीडियोज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैभवी को घूमने का खूब शौका था।
ये भी पढ़े: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक है आदित्य सिंह राजपूत, मौत के बाद छोड़ गए जयदात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.