India News (इंडिया न्यूज़), Rajkumar Santoshi, दिल्ली: गुजरात में जामनगर कोर्ट ने शनिवार को फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी को एक आदेश पर अपील करने के आदेश पर 30 दिन की रोक लगा दी हैं। अपील से संतोषी को हाई कोर्ट में फैसले को चुनौती देने की अनुमति मिल जाएगी। फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी, जो अपनी अगली डायरेक्टेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ लाने के लिए तैयार हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा एहम किरदारों में हैं, को जामनगर की एक अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई थी।

10 लाख रुपये के 10 चेक बाउंस

शिकायतकर्ता, जामनगर के एक प्रमुख उद्योगपति और शिपिंग मैग्नेट अशोक लाल ने दावा किया कि उन्हें फिल्म मेकर से 10 लाख रुपये के 10 चेक मिले, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये थी, जो बाद में बाउंस हो गए। मामले में कारोबारी के वकील पीयूष भोजानी ने शनिवार को एएनआई से सजा की पुष्टि की। वकील के मुताबिक, लाल ने राजकुमार संतोषी की फिल्म में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया था। इस रकम को चुकाने के लिए संतोषी ने कथित तौर पर उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक भेजे।

ये भी पढ़े-Poacher Screening: काली साड़ी में कमाल की लगी ये एक्ट्रेस, फिल्म स्क्रीनिंग में छोड़ी छाप

साल 2015 से चल रहा था केस

साल 2015 में कारोबारी ने अशोकलाल ने फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी को 1 करोड़ रुपये उधार दिए थे। जिसे चुकाने के लिए फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने कारोबारी लाल को 10 बैंक के चेक दे दिए थे। ये चेक 10 लाख रुपये के थे। दिसंबर 2016 में ये चेक बांउंस हो गए। जिसके बाद कारोबारी ने राजकुमार संतोषी से संपर्क करने की कोशिश भी की। जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। थक हारकर कारोबारी ने राजकुमार संतोषी के खिलाफ केस कर दिया। जिस पर कोर्ट में 18 सुनवाइयों पर भी कोर्ट में राजकुमार संतोषी के न पहुंचने के कारण कोर्ट ने सख्त कदम उठाया है। इससे पहले कोर्ट ने राजकुमार संतोषी ने हर चेक बाउंस पर पीड़ित को 15 हजार रुपये देने के लिए भी कहा था।

ये भी पढ़े-Hema Malini In Ayodhya: राम मंदिर में ड्रीम गर्ल के डांस ने किया मनमोहित, इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

इन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं राजकुमार संतोषी

बता दें कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी कई हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। राजकुमार संतोषी ने सनी देओल स्टारर फिल्मों घायल, घातक, दामिनी का निर्माण किया था। वो जल्दी ही सनी देओल के साथ ही अगली फिल्म लाहौर 1947 का निर्माण करने वाले हैं। ये फिल्म इन दिनों प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

ये भी पढ़े-Rakul-Jackky Wedding: शादी के लिए गोवा पहुंचे रकुल-जैकी, शादी की प्लानिंग आई सामने