Hindi News / Entertainment / The Director Wants The Return Of Pakistani Artists To India Yes To Cricket No To Films

Director Rahul Dholakia: पाकिस्तानी कलाकारों कि भारत में वापसी चाहते हैं डायरेक्टर, क्रिकेट को हां, फिल्मों को ना?

India News (इंडिया न्यूज़), Director Rahul Dholakia , दिल्ली: : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup) जल्द ही होने वाला है और इसके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच पहुंच चुकी हैं। और सात साल बाद ऐसा हुआ की पाकिस्तानी क्रिकेट […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Director Rahul Dholakia , दिल्ली: : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Men’s Cricket World Cup) जल्द ही होने वाला है और इसके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच पहुंच चुकी हैं। और सात साल बाद ऐसा हुआ की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई हैं। इससे पहले 26/11 आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में बैन कर दिया था और उन्हें भारत में घुसने की इजाजत नहीं थी। लेकिन अब इस बैन को हटा लिया गया और टीम ने 2016 में भारत में टी20 विश्व कप खेला था। बाद में पुलवामा हमले के बाद उन पर फिर से बैन लगा दिया गया था।

क्यों बैन किया था पाकिस्तान को

पुलवाना हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर भी बैन लगा दिया गया था। उन हमलों के बाद उनमें से किसी को भी भारत में आने की अनुमति नहीं दी गई। हालाँकि, सात साल के लंबे समय के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दरवाजे खुल गए हैं। जैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दरवाजे खुले, शाहरुख खान की रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया के पास पूछने के लिए एक वैध सवाल निकल कर आया हैं, उन्होंने एक्स पर पाकिस्तानी अभिनेताओं और सिंगर को काम के लिए भारत में करने पर सवाल पुछा हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, “अब जब #पाकिस्तानी क्रिकेटर आधिकारिक तौर पर यहां हैं, तो क्या हम पाकिस्तानी अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों में अभिनय करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं? या संगीतकारों को प्रस्तुति देनी है?”

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान Sonu Nigam पर हुई पत्थरबाजी, गाली-गलौच के साथ बोतल फेंकने लगे स्टूडेंट्स, सिंगर की इस हरकत पर भड़के छात्र?

director Rahul Dholakia

पाकिस्तानी अभिनेताओं का भारत में काम

बता दें कि राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई लेकिन उन्हें फिल्म का प्रचार करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसा भारत में हुए हमलों के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन की वजह से हुआ था। माहिरा के अलावा कई पाकिस्तानी कलाकार मनोरंजन उद्योग का भी हिस्सा रह चुके हैं। अली जफर ने डियर जिंदगी और लंदन पेरिस न्यूयॉर्क और कई फिल्मों में काम किया हैं। तो वहीं फवाद खान की अभी भी भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल, जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं। खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल ढोलकिया के इस सवाल पर उन्हें क्या जवाब मिलता है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

"SRKcricket world cupEntertainment NewsFawad KhanIndia newsIndia News EntertainmentMahira KhanPakistan cricket teamRaeesShah Rukh Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue