Hindi News / Entertainment / The First Poster Of Anupam Khers Vijay 69 Has Been Released

अनुपम खेर की ‘विजय 69’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, साइकिल चलाते नज़र आए एक्टर

India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Vijay 69 First Poster Out, मुंबई: हाल ही में यश राज फिल्म्स ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म ‘विजय 69’ (Vijay 69) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर में अनुपम खेर (Anupam Kher) एक साइकिल चलाते हुए नज़र आ रहें […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Vijay 69 First Poster Out, मुंबई: हाल ही में यश राज फिल्म्स ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म ‘विजय 69’ (Vijay 69) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर में अनुपम खेर (Anupam Kher) एक साइकिल चलाते हुए नज़र आ रहें हैं। ‘विजय 69’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी।

‘विजय 69’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म ‘विजय 69’ का पोस्टर शेयर करते हुए यश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है यश राज एंटरटेंमेंट की तीसरी परियोजना Vijay 69 ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। ये एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।”

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Anupam Kher Vijay 69 First Poster Out.

अनुपम खेर ने पोस्टर शेयर कर किया ट्वीट

इसके साथ अनुपम खेर ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “69 साल का युवा होना अच्छा है! फिल्म में अभिनय करने के लिए सुपर उत्साहित @YRFEnt मुख्य भूमिका में #Vijay69: ओटीटी के लिए एक विचित्र स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने का फैसला करता है। चलो शो को सड़क पर रखें! मेरे #537वां।”

69 साल के शख्स का किरदार निभाएंगे अनुपम

इस फिल्म के बारें में बात करें तो ‘विजय 69’ में अनुपम खेर ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अपनी उम्र के 69वें साल में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले वाईआरएफ के साथ मेरी प्यारी बिंदु का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की द नेमसेक, आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तारे जमीन पर और दीपा मेहता की वाटर जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है।

ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी विजय 69

बता दें कि अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ का निर्माण वाईआरएफ के होमग्रोन मनीष शर्मा ने किया है, जिन्होंने पहले ‘बैंड बाजा बारात’ फिल्म का निर्देशन किया था। इसके अलावा ‘दम लगा के हईशा’ और ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ फिल्मों का निर्माण किया था। फिलहाल, मनीष शर्मा सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश फिल्म ‘टाइगर 3’ का निर्देशन कर रहे हैं।

Tags:

Anupam KherBollywood GossipsBollywood NewsBollywood News 2023BOLLYWOOD NEWS IN HINDILatest Bollywood News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue