Hindi News / Entertainment / The Title Track Of Bhool Bhulaiyaa 3 Was Released Pitbull And Diljit Dosanjh Along With Kartik Aaryan Stole The Show By Singing Hare Krishna Hare Ram

Bhool Bhulaiyaa 3 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Kartik Aaryan संग पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने ‘हरे कृष्णा हरे राम’ कर लूटी महफिल

Bhool Bhulaiyaa 3 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Kartik Aaryan संग पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने ‘हरे कृष्णा हरे राम’ कर लूटी महफिल

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Out: भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan) और त्रिपती डिमरी (Triptii Dimri) जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ, यह डरावनी हॉरर कॉमेडी धूम मचाने के लिए तैयार है। इसके अलावा, निर्माताओं ने अभी-अभी टाइटल ट्रैक और इस साल का सबसे बड़ा सहयोग जारी किया है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय रैपर और गायक पिटबुल ने हमारे देसी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर नीरज श्रीधर के क्लासिक, हरे कृष्णा हरे राम में चार चांद लगा दिए हैं।

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

आपको बता दें कि टाइटल ट्रैक में आर्यन स्टाइलिश ब्लैक सूट में शानदार दिख रहे हैं। वह पिटबुल और दिलजीत की मनमोहक आवाज़ों पर सहजता से थिरकते हैं, जिससे आपकी नज़रें उनसे हटना असंभव हो जाता है। नीरज श्रीधर के मूल आकर्षण से भरपूर यह गाना पुरानी यादों को ताज़ा करता है। हालांकि, पिटबुल का रैप इसे एक नए स्तर पर ले जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह ट्रैक साल का एक बड़ा हिट होगा। बता दें कि यह पिटबुल का किसी भारतीय कलाकार के साथ पहला सहयोग नहीं है। 5 साल पहले उन्होंने गुरु रंधावा के साथ लोकप्रिय गीत स्लोली स्लोली पर सहयोग किया था।

सास के साथ रोमांस करेगा दामाद, ये नई जोड़ी मचाएगी धमाल, एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का प्रोमो आउट

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Out

पाकिस्तानी सिंगर ने Vicky Kaushal का ‘तौबा-तौबा’ गाना किया रिक्रिएट, रो पड़े करण औजला, इसे सुनकर आपके कानों से भी आ जाएगा खून

भूल भुलैया 3 का धमाकेदार ट्रेलर

हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर की शुरुआत विद्या बालन के किरदार मंजुलिका की वापसी से होती है। इसमें कार्तिक आर्यन के रूह बाबा को अपने फ़ायदे के लिए भूतों का शोषण करते हुए दिखाया गया है। ख़ास बात यह है कि इसमें वेलकम फ़िल्म से मजनू भाई की पेंटिंग की कैमियो भी है। ट्रेलर में कार्तिक और त्रिप्ति के बीच रोमांटिक जुड़ाव की झलक भी दिखाई गई है। माधुरी दीक्षित का पहला लुक भी सामने आया है, जिसमें वह खुद को मंजुलिका बताती हैं और दर्शकों को विद्या बालन के साथ उनके डांस की झलक भी देखने को मिलती है।

इसके अलावा, राजपाल यादव, विजय राज संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर ने भी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। ट्रेलर में चतुराईपूर्ण पंचलाइन और डरावने दृश्य हैं, जो दर्शकों को आने वाले समय का अंदाज़ा देते हैं।

मशहूर सिंगर Neha Kakkar और Rohanpreet Singh को मिली धमकियां, वजह जान रह जाएंगे दंग, बोले- ‘इसके लिए वो जेल भी जाएंगे और…’

इस दिन होगी रिलीज भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 इस दिवाली पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है, जो 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में कार्तिक आर्यन सफल भूल भुलैया 2 से रूह बाबा के रूप में अपनी प्रिय भूमिका में लौट रहे हैं। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित, इस फिल्म का उद्देश्य बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की विरासत को जारी रखना है। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए फिल्म देखने वालों को एक रोमांचक बॉक्स ऑफिस शो का इंतजार है।

Tags:

Bhool Bhulaiyaa 3Bhool Bhulaiyaa 3 Release DateDiljit DosanjhIndia News EntertainmentindianewsKartik AaryanKartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3latest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue