मनोरंजन

Jawan में शाहरुख के एक्शन सीन को इस body double ने किया था शूट, जानें किन परेशानियों से गुजरना पड़ा था

India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh khan Body double दिल्ली: शाहरुख के फिल्म जवान में जितना इमोशन और ड्रामा है। उससे कहीं ज्यादा ये फिल्म ऐक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। जिन्हें देखकर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की याद आ जाती है। आज हम उस शख्स की बात करेंगे जिसने शाहरुख के एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल किया है। यानी की कई जगहों पर शाहरुख की जगह उन्होंने ही मारपीट निपटाई है। वो हैं प्रशांत वाल्दे जो पिछले 17 सालों से शाहरुख के लिए इस तरह का काम फिल्मों में करते आ रहे हैं।

शाहरुख के कई एक्शन सीन्स को प्रशांत ने निपटाया

प्रशांत वाल्दे ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर एटली ने जवान का ऑफर दिया तो वह काफी एक्साइटेड हो गए थे। उन्होंने बताया कि टीजर सूट के दौरान उन्हें अंदाज़ा हो गया था कि इस फिल्म में बहुत कुछ होने वाला है। और शायद यह पठान को भी पीछे छोड़ दे। एक्शन हीरो प्रशांत ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में 130 दिनों तक काम किया है। साथ ही जिन सीन्स में शाहरुख कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, वह उनके किए हुए सीन हैं। प्रशांत ने बताया की फिल्म में ट्रेन के अंदर स्मोक सीन है, और शाहरुख बुलेट चलाते हुए ट्रेन से बाहर निकलते हैं। जहां पूरा चेहरा रिवील नहीं हो रहा है, वो सीन भी प्रशांत ने हीं किया है।

मेकअप से हुए रैशेज और फोड़े

एक्शन हीरो प्रशांत ने बताया कि एक सीन है, जहां शाहरुख अपने हमशकल पिता को गले लगा रहे हैं। उसे सीन में भी पिता के रोल में प्रशांत ही है। उन्होंने कहा ‘जब शाहरुख यंग गेटअप में थे, तो मैं बूढ़े वाले किरदार में था। और जब वे बाप बने तो मुझे बेटा बनना पड़ा था’। साथ ही एक्टर ने बताया कि सबसे लंबा वक्त शाहरुख के बिना बाल वाले लुक के मेकअप में लगता था। कभी-कभी तो एक ही मेकअप के साथ 10 से 12 घंटे सेट पर गुजारने पड़ते थे। जिसकी वजह से उनकी स्कीन पर रैशेज और फोड़े भी आने लगे थे।

 

ये भी पढ़े-
Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HPTDC के 18 होटलों को तत्काल बंद करने का दिया आदेश; जानें वजह

India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…

13 mins ago

कॉमेडियन यश राठी ने भिलाई आईआईटी में की ऐसी हरकत, आयोजकों ने भरे स्टेज से उतारा ; FIR दर्ज

India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…

28 mins ago

Mukesh Sahani: ‘लोग मुझसे डरते हैं, इसलिए …’, बक्सर में BJP को लेकर मुकेश साहनी ने कह दी ये बड़ी बात

India News Bihar(इंडिया न्यूज) Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के…

1 hour ago