Hindi News / Entertainment / This Contestant Bana Is The Winner Of Khatron Ke Khiladi 12 Photo Is Going Viral

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: ये कंटेस्टेंट बाना 'खतरों के खिलाड़ी 12' का विनर, फोटो हो रहा वायरल

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 सुर्खियों में है वजह है शों का ग्रैंड फिनाले । बता दें शो का आज ग्रैंड फिनाले है। शो को आज अपना विनर मिल जाएगा। ऐसे में फैंस बेसब्री से आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही शो […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 सुर्खियों में है वजह है शों का ग्रैंड फिनाले । बता दें शो का आज ग्रैंड फिनाले है। शो को आज अपना विनर मिल जाएगा। ऐसे में फैंस बेसब्री से आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपने – अपने हिसाब से शो के विनर का कयास लगा रहे हैं।

https://twitter.com/RootingforSRITI/status/1573917625951735808?s=20&t=MSw65cW8OHz19TnZbe4T0Q

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: ये कंटेस्टेंट बाना 'खतरों के खिलाड़ी 12' का विनर, फोटो हो रहा वायरल

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

खतरों के खिलाड़ी 12 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। टॉप 5 में तुषार कालिया, रुबीना दिलैक, फैसल शेख, मोहित मलिक और और जन्नत जुबैर ने जगह बनाई है। वहीं, कनिका मान शनिवार के एपिसोड में फिनाले की रेस से बाहर हो गईं। अब टॉप 5 में से किसी एक के सिर खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर का खिताब सजेगा।

https://twitter.com/MeeeAisha/status/1573792537348816897?s=20&t=MSw65cW8OHz19TnZbe4T0Q

 

तुषार कालिया का फोटो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर तुषार कालिया की एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में तुषार के साथ खड़ा एक लड़का एक बड़ी कार की चाबी का कटआउट पकड़े हुए देखा जा सकता है। सभी जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर को प्राइज मनी के साथ एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी, इसलिए इस वायरल तस्वीर के आधार पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तुषार कालिया ही खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने हैं। सोशल मीडिया पर तो तुषार कालिया को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि, अब रोहित शेट्टी का शो किसने जीता है, इसका खुलासा आज के एपिसोड में हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें – आईसीसी ने झूलन गोस्वामी को उनके शानदार करियर के लिए दी बधाई

 

Tags:

Khatron Ke Khiladi 12रोहित शेट्टी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT