India News (इंडिया न्यूज़), Imran Abbas, दिल्ली: एक ऐसा पाकिस्तानी एक्टर जिसने बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्म को मना कर दिया। जिसमें आशिक 2, पीके, गुजारिश और रामलीला जैसी शानदार फिल्में शामिल है। वह बिपाशा बसु के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी इंडस्ट्री में तो उनका नाम है ही लेकिन भारतीय इंडस्ट्री में भी उन्हें काफी शोहरत हासिल हुई है।
कौन है Shah Rukh Khan के साथ स्पॉट होने वाली महिला, क्या है King Khan से रिश्ता
क्रिएचर 3डी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले फेमस पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास हाल ही में एआरवाई डिजिटल शो शान ए सुहूर में दिखाई दिए। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें आशिकी 2, पीके, गुजारिश, राम लीला और हीरामंडी जैसी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में रोल ऑफर हुए थे। अपने करियर पर नजर डालते हुए उन्होंने बताया कि कैसे लोग अक्सर कहते हैं, ‘हे भगवान, आपने आशिकी 2 जैसी बड़ी फिल्म को ठुकरा दिया’, या ‘आप राम लीला जैसी बड़ी फिल्म को कैसे अस्वीकार कर सकते हैं?’
इमरान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें पीके में सरफराज की भूमिका की पेशकश की गई थी, जिसे बाद वह किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके अलावा, उन्हें गुजारिश में आदित्य रॉय कपूर की भूमिका निभाने का मौका मिला था, जिसमें ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थे। दुर्भाग्य से, वह हीरामंडी में भूमिका नहीं निभा सके क्योंकि उस समय फिल्म को बंद कर दी गई थी।
शादी के 18 साल बाद Aishwarya और Dhanush ने खत्म किया अपना रिश्ता, कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी
वह आगे कहते हैं, “अब तो हर कोई कहता है कि मुझे भी आशिकी 2 का ऑफर हुआ था। लेकिन आप मैनेजमेंट से जाके पूछ लीजिए कि डायरेक्टर मोहित सूरी और मेकर द्वारा दिया गया एकमात्र आधिकारिक ऑफर वो सिर्फ मुझे ही अनहोने की थी। तो, सबसे अच्छा पहला ऑफर भी मेरी थी और जब ऑडियोशन ख़त्म हो गए थे फिर आख़िर में वो दोबारा मेरे पास ही आई थी।
India News CSK vs KKR: चेपॉक में जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, KKR को CSK ने 7 विकेट से दी शिकस्त
पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इमरान एक बड़ा नाम हैं। डर खुदा साए और कोई चांद रख जैसे उनके शो बेहद फेमस हुए। उन्होंने 2014 में बिपाशा बसु के साथ क्रिएचर 3डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह जानिसार और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में दिखाई दिए, जिसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। Imran Abbas
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…