संबंधित खबरें
मेलबर्न की सड़कों पर बिंदास घूमता नजर आया ये हसीन जोड़ा, वीडियो देख लोगों की फटीं रह गईं आंखें
शादी से पहले इस मशहूर अदाकारा के सामने रख दी ये मांग, एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दिया था बेइज्जत! प्यार में बदनाम हुए कई सुपरस्टार
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
India News (इंडिया न्यूज़), Evelyn Sharma, दिल्ली: फैंस की पसंदिदा फिल्म जिसको जितनी बार भी देखा जाए उतना ही कम लगता है। हम बात कर रहें है आइकोनिक फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की। बता दें की फिल्म में ‘लारा’ का किरदार निभाने वाली एवलिन शर्मा दूसरी बार मां बन चुकी हैं। वही इस खुशखबरी को खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया शेयर किया है। बता दें की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही बता दें की एवलिन एक बेटी की मां पहले से है।
बता दें की ये जवानी है दिवानी की एक्ट्रेस एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही है। वहीं बता दें की तस्वीर में बच्चे का चेहरा छिपा हुआ है। वहीं एवलिन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘कभी नहीं सोचा था कि मैं बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद इतना अद्भुत महसूस कर सकती हूं…मेरे बेबी बॉय अर्डन को हाय कहें…’
एवलिन के बाकें में बताए तो उन्होने पिछले साल ही बेटी को जन्म दिया था और उन्होंने अपनी बेटी का नाम एवा रखा था। वहीं अब बेटी के जन्म के 14 महिने बाद ही एवलिन अब एक बेटे की मां भी बन चुकी है। बता दें की एक्ट्रेस ने साल की शुरुआत में ही अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को अनाउंस कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर कि थी।
एवलिन के बारें में बताए तो वह एक जर्मन मॉडल है। जिनको कई हिंदी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनको ये जवानी है दीवानी में देखा गया। इन फिल्मों के अलावा वे नौटंकी साला, यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
एवलिन शर्मा ने 15 मई 2021 को ऑस्ट्रेलिया में अपने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी से शादी की थी। उनके पति भारतीय मूल के डेंटल सर्जन हैं। इसके साथ ही बता दें की साल 2018 से दोनों की दोस्त हुई थी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
ये भी पढे़: डॉन का नया चेहरा आया सामने, अगस्त में पहला प्रोमो होगा रिलीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.