India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan React on Firecrackers: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस इतने एक्साइटिड हैं कि उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए थिएटर में ही पटाखे फोड़ डाले। जी हां, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब सलमान खान ने नाराजगी जाहिर कर ट्वीट किया है।
थियेटर में पटाखे जलाने पर सलमान खान ने जाहिर की नराजगी
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने थिएटर में पटाखे जलाने की घटना को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, “मैं ‘टाइगर3’ के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है। प्लीज खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थिएटर का ये वीडियो
दरअसल, थिएटर में पटाखे जलाने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो मुंबई के मालेगांव का बताया जा रहा है। यहां के एक थिएटर में रात को ‘टाइगर 3’ का शो चल रहा था। ये शो पूरी तरह से हाउसफुल था। इस फिल्म का मजा लेते हुए सलमान खान के फैंस खूब तालियां और सीटी बजा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने सीट पर रखकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इस वीडियो को लेकर अब देश में काफी बवाल मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का दिखा कैमियो
इस फिल्म के बारे में बात करें तो ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आ रहें हैं। फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी दमदार कैमियो है।
Read Also:
- Koffee With Karan 8: Ameesha Patel संग हुए विवाद पर खुलकर बोलीं Kareena Kapoor, सालों बाद खुले कई राज (indianews.in)
- Bipasha Basu ने मालदीव में सेलिब्रेट किया बेटी Devi का पहला जन्मदिन, वेकेशन पर ही की दिवाली पूजा (indianews.in)
- Shehnaaz Gill: बद्रीनाथ धाम पहुंची शहनाज गिल, नो-मेकअप लुक में शेयर की तस्वीरें (indianews.in)