India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan React on Firecrackers: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस इतने एक्साइटिड हैं कि उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए थिएटर में ही पटाखे फोड़ डाले। जी हां, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब सलमान खान ने नाराजगी जाहिर कर ट्वीट किया है।
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान ने थिएटर में पटाखे जलाने की घटना को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, “मैं ‘टाइगर3’ के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है। प्लीज खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें।”
दरअसल, थिएटर में पटाखे जलाने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो मुंबई के मालेगांव का बताया जा रहा है। यहां के एक थिएटर में रात को ‘टाइगर 3’ का शो चल रहा था। ये शो पूरी तरह से हाउसफुल था। इस फिल्म का मजा लेते हुए सलमान खान के फैंस खूब तालियां और सीटी बजा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने सीट पर रखकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। इस वीडियो को लेकर अब देश में काफी बवाल मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
इस फिल्म के बारे में बात करें तो ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आ रहें हैं। फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी दमदार कैमियो है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…