संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Prachi Desai Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई आज 12 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। प्राची देसाई का जन्म 12 सितंबर 1988 में गुजरात के सूरत में हुआ था। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनानी थी। जिस कारण अपना पूरा फोकस प्राची ने अपने करियर पर ही रखा।
प्राची देसाई ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से’ की थी। उस वक्त देसाई महज 17 साल की थीं। प्राची इस सीरियल से घर-घर में मशहूर हो गई थीं। इस सीरियल के बाद उनके पास काफी ऑफर्स आए और वह टीवी जगत का जान-माना नाम बन गईं।
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 2 में भी वह अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। वह इस सीजन 2 की विजेता रही थीं। इसके साथ ही सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी वह कुछ वक्त के लिए नजर आई थीं। बता दें कि ‘कसम से’ के दौरान ही प्राची को रॉक ऑन फिल्म में काम करने का मौका मिला था। 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उनके एक्टिंग करियर में चार चांद लगा दिए थे।
उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, लाइफ पार्टनर, कार्बन, पुलिसगीरी, तेरी मेरी कहानी, अजहर और रॉक ऑन 2 जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इसके साथ ही हाल ही में प्राची देसाई ने फिल्म ‘फॉरेंसिक’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राची देसाई का नाम बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ जुड़ चुका है। दोनों के रिलेशनशिप की खूब खबरें सामने आई थीं। रोहित शेट्टी उस समय शादीशुदा थे, प्राची के लिए वह अपनी पत्नी माया शेट्टी और बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार थे। हालांकि, कुछ वक्त बाद वह अपने परिवार के पास लौट गए थे और प्राची के साथ उनका रिश्ता टूट गया था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.