ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Triptii Dimri: एनिमल में रणबीर के साथ इंटीमेट सीन करने पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Triptii Dimri: एनिमल में रणबीर के साथ इंटीमेट सीन करने पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

BY: Babli • LAST UPDATED : December 31, 2023, 3:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Triptii Dimri: एनिमल में रणबीर के साथ इंटीमेट सीन करने पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

ANIMAL

India News (इंडिया न्यूज़ ), Triptii Dimri, दिल्ली: तृप्ति डिमरी हाल ही में अपनी आखिरी रिलीज, एनिमल की सक्सेस का आनंद ले रही हैं। संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात सफलता दिलाई हैं, जिससे वह तुरंत सोशल मीडिया सनसनी बन गईं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही फैंस द्वारा उन्हें ‘नेशनल क्रश’ और ‘भाभी 2’ करार दिया गया है। फिल्म में थोड़े समय के लिए काम करने के बावजूद, रणबीर कपूर के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री और इंटिमेट सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यु में, तृप्ति ने रणबीर के साथ काम करने और उनके साथ इंटिमेट सीन की शूटिंग के बारे में बात की।

रणबीर कपूर के साथ हुई बातचीत का किया जिक्र

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक, एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हैं। वहीं रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ इंटीमेट सीन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उन सीन को फिल्माने के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने बेहद सहयोगी को स्टार होने के लिए एक्टर की तारीफ की और शूटिंग के दौरान टीम के साथ अपनी बातचीत को याद किया।

मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा की “यह वास्तव में मदद करता है जब आपके पास एक सह-अभिनेता होता है जिस पर आप इतना भरोसा कर सकते हैं। आपको उन दृश्यों को करने में सहज होना होगा। संदीप (रेड्डी वांगा) सर, रणबीर और डीओपी ने मुझसे कहा, ‘हर बार जब आप असहज हों, तो आपको बस हमें बताना होगा और हम सुनिश्चित करेंगे कि आप ऐसा न करें’,’

फिल्म के डायरेक्टर और को-एक्टर के लिए कही ये बात

उन्होंने आगे साझा करते हुए कहा, “यह सच में जरुरी है कि आप ऐसे माहौल में हों जहां लोग एक व्यक्ति के रूप में आपका, आपकी पसंद का और उस स्पेशल पल में आप क्या कर रहे हैं उसका सम्मान करते हैं और इसे केवल उसी के बारे में बताते हैं और किसी और चीज के बारे में नहीं।”

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे आगे कहा कि इस सीन की शूटिंग को फिल्म के किसी भी दुसरे सीन की तरह ही हल्के में लिया गया और इसे कोई बड़ी बात नहीं बनाया गया क्योंकि यह कहानी का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि फिल्म को वैसे ही शूट किया गया जैसे उन्होंने दुसरे सीन को शूट किया था। डिमरी ने बताया, उनकी सहूलियत का भी ख्याल रखा गया।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

AnimalIndia newsIndia News EntertainmentRanbir kapoorRashmika MandannaSandeep Reddy VangaTripti DimriTriptii Dimri

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT