Hindi News / Entertainment / Tunisha Suicide Case Sheezan Khan Got A Big Shock The Court Took This Step

Tunisha Suicide Case: शीजान खान को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने उठाया यह कदम

India News (इंडिया न्यूज़), Tunisha Suicide Case: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का निधन दिसंबर 2022 में हुआ था। जो कि, एक्ट्रेस ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। तुनिषा के सुसाइड केस में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को काफी मुसिबत का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tunisha Suicide Case: टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा का निधन दिसंबर 2022 में हुआ था। जो कि, एक्ट्रेस ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। तुनिषा के सुसाइड केस में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान को काफी मुसिबत का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। उनके मुताबिक, शीजान ने ही तुनिषा को सुसाइड करने के लिए उकसाया था। हालांकि 70 दिन जेल में रहने के बाद पिछले काफी वक्त से शीजान जमानत पर बाहर चल रहा हैं।

शीजान खान की अपील खारिज

वहीं, दूसरी ओर शीजान खान को एक और झटका लगा है। एक्टर ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी कि, उनपर जो तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए FIR दर्ज की गई है। जो कि उसे रद्द किया जाए। लेकिन कोर्ट का फैसला उनके हक में नहीं आया और हाई कोर्ट ने शीजान की अपील को खारिज कर दिया गया है। एक्टर के लिए ये किसी झटके से कम नहीं होगा।

कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का मां ने बता दिया नाम! 11 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ा रहे हैं एक्टर

तुनिषा की मां ने किया था FIR 

बता दें कि, तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद उनकी मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने ही एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद शीजान को 70 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। फिलहाल एक्टर जमानत पर बाहर हैं और रियलिटी शो भी कर चुके हैं। शीजान खान को शो खतरों के खिलाड़ी 13 में देखा गया था। इस रियलिटी शो से पहले शीजान तुनिषा के साथ अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में नजर आ रहे थे।

शीजान शेयर करते हैं तुनिषा की तस्वीरें

जेल से बाहर आने के बाद शीजान और उनके परिवार के लोगों ने कई बार अपने बुरे दौर के बारे में बात की। खासतौर पर शीजान ने जेल में बिताए हुए 70 दिनों को लेकर अपना दर्द सभी के सामने रखा। इसके साथ ही शीजान अक्सर तुनिषा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। शीजन अपने पोस्ट के जरिए तुनिषा के लिए अपना प्यार भी दिखाते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-

Tags:

Sheezan KhanTunisha Sharmatunisha sharma suicide caseतुनिषा शर्माशीजान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue