UK PM Boris Johnson On BULLDOZER
इंडिया न्यूज़, अहमदाबाद। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भारत के दौरे पर आए हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन गुजरात की जेसीबी फैक्ट्री में गए। इस जेसीबी फैक्ट्री में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बुलडोजर की सवारी करते देखा गया। बता दें कि बोरिस जॉनसन की 22 अप्रैल को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री दोनों कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसमें रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि पिछले कुछ दशकों में ब्रिटेन के साथ भारत के संबंध गहरे हुए हैं।
भारत और यूके के पास अपनी सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को गहरा करने का अवसर भी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात के गांधीनगर में अक्षराधाम मंदिर गए।
इसके अलावा वे गुजरात बायोटेक्नोलॉजी भी गए। साथ ही उन्होंने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से भी मुलाकात की।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया गया कार्यक्रम का आयोजन
Also Read: स्टाफ नर्स की भर्ती के नियमों में बदलाव, अब बाहरी उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा
Also Read: पत्नी का साथी खिलाड़ी से अफेयर के बाद सुसाइड की सोच रहे थे दिनेश कार्तिक, आज आईपीएल में गरज रहा बल्ला