ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Happy Birthday Jr. NTR: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर जाने अनसुनी बातें, तारक नाम से भी हुए थे मशहूर

Happy Birthday Jr. NTR: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर जाने अनसुनी बातें, तारक नाम से भी हुए थे मशहूर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 20, 2023, 1:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Happy Birthday Jr. NTR: जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर जाने अनसुनी बातें, तारक नाम से भी हुए थे मशहूर

Happy Birthday Jr. NTR

India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Jr. NTR, दिल्ली: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंद किए जानें वाले अभिनेता जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना जन्मदिन माना रहें है। बता दें की जूनियर एनटीआर की पूरा नाम नंदमुरी तारक राम राव जूनियर है। वही उन्हें तारक के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में साउथ सिनेमा के सबसे चर्ची फिल्म जिसकों एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में काम किया था। जिससे उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। वही आज की इस रिपोट में हम अपको उनके जीवन से जोड़ी कुछ एसी बातें बताएगें जिन्हें आप भी नही जानते होगें।

दादाजी ने रखा जूनियर एनटीआर का नाम

जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के निम्मकुरु में हुआ था। वही उनका तालुक फिल्मों से काफी पुराना है। बता दें की उनके पिता नंदमुरी हरिकृष्णा एक फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे और घर में जूनियर एनटीआर का तारक नाम से बुलाया जाता था, लेकिन उनके दादा ने उनका नाम बदलकर जूनियर एनटी रामाराव कर दिया। वही उनके दादा भी फिल्मों से गेहेरा तालुक रखते है। जूनियर एनटीआर के दादा एन टी रामाराव तेलुगु फिल्मों के दिग्गज अभिनेताओ में से एक थे और वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे चुके हैं।

Jr NTR With Family PC- Social Media

Jr NTR With Family PC- Social Media

राम के रूप में पर्दे पर आए थे नजर

शायद यह बात आप में से काफी कम लोगो को ही पता हो लेकिन बता दें की जूनियर एनटीआर ने सात साल की उम्र में साल 1991 में फिल्म ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह बाल कलाकार के तौर पर बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वही इस फिल्म का निर्देशन जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामाराव ने ही किया था। वही इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को भरत की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह बाल कलाकार के तौर पर वह गुणशेखर के निर्देशन में बनी पौराणिक फिल्म ‘रामायणम’ में राम की भूमिका भी निभाई थी और यह फिल्म इतनी अच्छी थे की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया था।

Jr NTR first film Ram PC- Social Media

Jr NTR first film Ram PC- Social Media

एनटीआर ने शिखा है प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नर्तक

साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नर्तक हैं। कुचिपुड़ी क्या होता है यह बताए तो यह आठ प्रमुख भारतीय शास्त्रीय नृत्यों में से एक है। इसकी उत्पत्ति राज्य आंध्र प्रदेश के कुचिपुड़ी गांव से हुई थी। कुचिपुड़ी को एक नृत्य-नाटक प्रदर्शन भी कहा जाता है, जिसकों प्राचीन हिंदू संस्कृत पाठ से जुड़ी शास्त्र का माना जाता है। वही यह भारत के सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों की तरह ही, यात्रा करने वाले चारणों, मंदिरों और आध्यात्मिक विश्वास से जुड़ी एक धार्मिक कला के रूप में आगें आया हैं।

राजामौली की फिल्म से ही मिला पहला ब्रेक

जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म के बारें में बताए तो वह एक तेलुगू भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म थी। जिसका नाम ‘स्टूडेंट नंबर वन’ था और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। वही बता दें की इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। वही जानने वाली दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक के रूप में यह एसएस राजामौली की भी पहली फिल्म थी औऱ इस फिल्म को 1.85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। उस समय इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा हुआ था। फिल्म ने 1.85 के बजट में बनने के बावजुद 12 करोड़ रुपये का बड़ा कलेक्शन किया था। वही यह फिल्म साल 2001 की सबसे सफल तेलुगु फिल्मों में से एक थी।

Jr NTR first film Ram PC- Social Media

Jr NTR first film Ram PC- Social Media

 

ये भी पढे़: अनुपम खेर ने पोस्ट की अपने जिगरी दोस्त की तस्वीर, लिखा “मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हो”

Tags:

Jr NTRjr ntr movies

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT