संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
Urvashi Rautela Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस दौरान उनका नाम कई बार टीम इंडिया के होनहार विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया है। जिसे देखकर ये कयास लगाए जाते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
ऋषभ पंत के साथ नाम जुड़ जाने की वजह से पैपराजी अक्सर एक्टर्स से कई सवाल पूछते रहतें हैं। इस बार जब उर्वशी को एयरपोर्ट पर देखा गया तो पैपराजी ने उनसे ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल किया जिस पर उर्वशी ने भी जवाब दिया है। इसका वीडियो देख कुछ लोग एक्टर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, इंस्टाग्राम होल्डर विरल भयानी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्वशी लाल रंग के कपड़े में पहले नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में पैपराजी एक्टर्स से सवाल पूछ रहे हैं जिस पर उर्वशी ने जवाब देते हुअ कहा कि ‘ऋषभ पंत हमारे देश के लिए एक संपत्ति हैं, भारत का गौरव हैं।’ इस पर जब मीडियाकर्मी ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं पंत के साथ हैं। तो उर्वशी ने जबाब में कहा कि, ‘हमारी भी।’
एक्टर्स का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.instagram.com/reel/CowbVp-jv0h/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4d14f13b-a9ff-46c6-b9dc-aa45706820f6
एक्टर्स का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते हुए एक्टर्स को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये नसीम शाह को जन्मदिन विश करके आ गई।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘कि इसको अब ऋषभ पंत की चिंता क्यों हो रही है।’
मालूम हो का कुछ महीनें पहले ऋषभ पंत का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद में ऋषभ पंत ने खुद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कि थी जिसमें वे बैसाखी के सहारे चलते नज़र आ रहे थें।
ये भी पढ़ें: पोर्ट एलिजाबेथ में IND v/s ENG, सेमीफाइनल के लिए होगा मुकाबला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.