संबंधित खबरें
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार
कबूतर की बीट ने फेर दिया सैफ के हमलावर के मसूबों पर पानी, वरना हो जाता बड़ा कांड
200 साल पुराना नेकलेस, सोने की तारों से जड़ी साड़ी…ट्रंप की डिनर पार्टी में Nita Ambani का रॉयल लुक देख खूबसूरती के कायल हुए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि, उनके सुर्खियों में रहने की सबसे ज्यादा वजह उनकी फिल्में या काम नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। लेकिन हाल ही में उर्वशी ऋषभ पंत की वजह से नहीं बल्कि पेरिस फैशन वीक में पहनी एक ड्रेस की वजह से सुर्खियों मेंं छाई हुई हैं।दरअसल, हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेरिस फैशन वीक कि कुछ फोटोज शेयर कि है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।सोशल मीडिया वायरल फोटो में अभिनेत्री ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस मे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें, उर्वशी ने फोटो के साथ ही कैप्शन में “PARIS FASHION WEEK polished” लिख कर एक ब्लैक हार्ट इमोजी भी साथ में पोस्ट किया है।आपको बता दे बिते दिनों उर्वशी रौतेला विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फैशन शो में पेरिस फैशन वीक में बतौर शोस्टापर्स शामिल होने के लिए पेरिस गई हुई थी।लेकिन वर्तमान समय मे फ्रांस में बिगड़े हुए माहौल को देखते हुए कुछ विषम परिस्थितियों के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखतें हुए अभिनेत्री पेरिस फैशन वीक में शामिल नही हो पाई।उर्वशी रौतेला का यह पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया कयास लगा रहे है, कि सभवतः उनकी यह ब्लैक ड्रेस उनके पेरिस फैशन वीक कलेक्शन का हिस्सा होे सकता है।
इस शो से पहले बता दें, उर्वशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने एक से बढ़ कर एक लुक से फैंस को हैरान किया था।उर्वशी रौतेला द्वारा शेयर फोटो में अभिनेत्री ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ फर वाली ड्रेस फुल स्लीव्स में पहन अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हेवी मेकअप, स्लीक आईलाइनर, न्यूड लिप शेड के साथ बालों में बन बनाए एकदम परी जैसी लग रही है।यह भी पढ़ें: किंग खान के साथ थिएटरिकल डेब्यू करेंगी सुहाना खान, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.