संबंधित खबरें
'उसने मुझे ड्रग्स दिया, कार में मेरे साथ…', कंगना के साथ इस शख्स ने की थी ऐसी घिनौनी हरकत, खुद आपबीती बताती नजर आईं अदाकारा
इंडस्ट्री का वो सुपरस्टार जिसके दीदार के लिए अपनी शादी में राज कपूर की पत्नी पर्दे से आ गईं थीं बाहर, गुस्से से तिलमिला गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं देखा था चेहरा
कपूर खानदान की नई बहू बनीं अलेखा आडवाणी, पति आदर संग समंदर किनारे लिपलॉक करते शेयर किया वीडियो
IIFA Awards 2025: IIFA अवॉर्ड्स से जगमगाएगा गुलाबी शहर, जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा
इस बॉलीवुड विलेन ने विजय माल्या को धूल चटा खड़ा किया भारत का तीसरा सबसे बड़ा बीयर ब्रांड, आज है 100 करोड़ का एम्पायर
बेटे का नाम तैमूर रख फूट-फूट कर रोईं थीं करीना, सालों बाद बताई लाडले के नाम की असली वजह
India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan and David Dhawan Movie: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनके फिल्म निर्माता पिता डेविड धवन (David Dhawan) एक बार फिर साथ में काम करते नजर आने वाले हैं। इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को टिप्स फिल्म्स द्वारा समर्थित किया जा रहा है। ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नंबर 1’ इन फिल्मों में पिता डेविड धवन के साथ काम करने के बाद अब एक बार फिर वरुण धवन चौथी फिल्म में उनके साथ काम करने को तैयार हैं। बड़े पर्दे फिर बाप-बेटे की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। दरअसल, फिल्म मेकर डेविड धवन और उनके बेटे अभिनेता वरुण धवन ने एक नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर, 2025 को राष्ट्रव्यापी रिलीज के लिए निर्धारित, यह फिल्म एक ‘आउट एंड आउट कॉमेडी’ होगी जो परिवार, प्यार और हँसी का जश्न मनाएगी। फिल्म को रमेश तौरानी द्वारा निर्मित किया जाएगा। दरअसल, वरुण धवन और मशहूर निर्देशक डेविड धवन सिल्वर स्क्रीन पर अपने धमाकेदार सहयोग से एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि डेविड धवन और वरुण धवन, टिप्स फिल्म्स के नए प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे।
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि डेविड धवन, वरुण धवन और टिप्स ने नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि, उन्होंने अभी इस प्रोजेक्ट के टाइटल का खुलासा नहीं किया है। इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने बता दिया है कि यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती पर रिलीज होगी।
DAVID DHAWAN – VARUN DHAWAN – TIPS JOIN HANDS FOR NEW FILM… #VarunDhawan and director #DavidDhawan reunite for a fresh project [not titled yet], which will be produced by #RameshTaurani of #TipsFilms.
The makers have also locked the release date of this entertainer: [Thursday]… pic.twitter.com/Q9hIvqm1Kq
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2024
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ इसी साल 31 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश दिखाई देंगी। इसके अलावा उनकी एंट्री ‘नो एंट्री 2’ में भी हो गई है, जिसमें वो अर्जुन और दिलजीत के साथ नजर आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.