ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Varun Dhawan-Natasha Dalal Anniversary: वरुण-नताशा की शादी को पूरे हुए 3 साल, एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में वाइफ को किया विश

Varun Dhawan-Natasha Dalal Anniversary: वरुण-नताशा की शादी को पूरे हुए 3 साल, एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में वाइफ को किया विश

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 24, 2024, 7:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Varun Dhawan-Natasha Dalal Anniversary: वरुण-नताशा की शादी को पूरे हुए 3 साल, एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में वाइफ को किया विश

Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding Anniversary

India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan and Natasha Dalal Wedding Anniversary: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) बी टाउन के मोस्ट लव्ड कपल माने जाते हैं। इनकी जोड़ी फैंस के साथ ही सेलिब्रिटीज के बीच भी फेमस है। बता दें कि वरुण और नताशा ने आज ही के दिन लव मैरिज की थी। वेडिंग एनिवर्सरी के तीसरे साल में एक्टर ने अपनी वाइफ को स्पेशल फोटो के साथ विश किया है।

वरुण-नताशा की शादी के पूरे हुए 3 साल

आपको बता दें कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद वरुण का झुकाव नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं नताशा दलाल की तरफ रहा। कपल ने 2021 में फैमिली और तमाम सेलिब्रिटी फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी। अपनी एनिवर्सरी के तीसरे साल में वरुण ने फैंस को वो फोटो दिखाई है, जब उन्होंने नताशा को प्रपोज किया था।

वरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस फोटो

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की उसमें वरुण शर्टलेस है, जबकि नताशा ने मोनोकिनी पहनी है और नीचे व्हाइट कलर की स्कर्ट। इस फोटो को शेयर कर एक्टर ने लिखा, “हैप्पी 3 बेबी। जब मैंने तुम्हे प्रपोज किया था तो मार्को एंटोनियो का गाना बज रहा था।” इस फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया है। उन्होंने कपल की रोमांटिक फोटो पर प्यार लुटाते हुए उन्हें एनिवर्सरी की विशेज दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

4 बार रिजेक्ट हुए थे वरुण

वरुण धवन ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट’ में नताशा संग अपने रिलेशन पर खुलासा किया था। वरुण ने बताया था कि नताशा और उनकी पहली मुलाकात छठी क्लास में हुई थी। हालांकि, उस वक्त से दोनों ने डेट करना शुरू नहीं किया था, बस अच्छे दोस्त थे। करीबन 11वीं और 12वीं क्लास तक। वरुण ने बताया कि समय के साथ उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वो नताशा से प्यार करने लगे हैं।

वरुण ने कहा बताया था बास्केट बॉल में वो स्कूल में येलो हाउस में थे और नताशा रेड हाउस में। लंच ब्रेक में उन्होंने देखा कि वो सामने से आ रही है। उस वक्त उसे देखकर ये एहसास हुआ कि वह उनसे प्यार करने लगे हैं। वरुण ने ये भी बताया था कि नताशा ने उनके प्रपोजल को 3-4 बार रिजेक्ट किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी।

 

Also Read: 

Tags:

bawaalNatasha DalalVarun DhawanVarun Dhawan-Natasha Dalal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT