Dharmendra Death Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra Death) 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह काफी समय से उम्र संबंधी परेशानी का सामना कर रहे थे. वह इस महीने की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती हुए थे.
89 साल में धर्मेंद्र का हुआ निधन
बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां उनकी तबीयत गंभीर बताई जा रही थी. उस दौरान उनकी मौत की अफवाह भी मीडिया चैनल में खूब फैली थी. जिसके बाद उनके परिवार ने सामने आकर सभी खबरों को खारिज कर दिया था. तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके बाद उनका घर से ही इलाज जारी था.
#WATCH | महाराष्ट्र: मुंबई में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के आवास पर सेलिब्रिटीज़ के आने की शुरूआत हो गई है। उनके स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान का इंतज़ार है। pic.twitter.com/xMUdJ274nA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
कब हुआ था धर्मेंद्र का जन्म?
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर को 1935 को पंजाब में हुआ था. कुछ दिनों बाद ही एक्टर अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे. परिवार भी उनके जन्मदिन की तैयारी धूमधाम से कर रहा था.
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
एक्टर धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. 10 नवंबर को हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, करण देओल और राजवीर देओल, अभय देओल अस्पताल में पहुंचे थे.
65 साल बॉलीवुड पर किया राज
धर्मेंद्र काफी सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. उन्होंने 1960 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” थी. इसके बाद फिल्म बॉय फ्रैंड में भी उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था. इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आएं. शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966) जैसी कई फिल्मों में उन्होंने दमदार किरदार निभाएं थे. “धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों, लेकिन फैंस की याद में वह हमेशा जिंदा रहेंगा.”