India News (इंडिया न्यूज़), Vidya Balan in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी इस मूवी से जुड़ी एक बड़ी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में फिल्म स्टार ने जानकारी दी कि इस मूवी में ऑरिजनल मंजूलिका यानी की धांसू एंट्री हो चुकी है।

‘भूल भुलैया 3’ में हुई ऑरिजनल मंजूलिका की धांसू एंट्री

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ में कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की एंट्री हो गई है। जी हां, एक्टर ने खुद बताया कि फिल्म में ऑरिजनल मंजुलिका यानी विद्या बालन (Vidya Balan) नजर आने वाली है। भूल-भुलैया 3 में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। उनके साथ कार्तिक आर्यन ‘रूह बाबा’ के किरदार में होंगे। कार्तिक आर्यन ने ये वीडियो जारी कर कैप्शन में लिखा, “और ये हो रहा है, ऑरिजनल मंजूलिका की दोबारा भूल भुलैया की दुनिया में एंट्री हो चुकी है। विद्या बालन का स्वागत करते हुए सुपर थ्रिल महसूस कर रहा हूं।”

‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का भी किया खुलासा

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन की एंट्री के साथ-साथ फिल्म कब रिलीज हो रही है, इसका भी खुलासा कर दिया गया है। ये फिल्म साल 2024 की दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। इस दिवाली पर्दे पर कार्तिक आर्यन का जादू चलने वाला है।

कब शुरू होगी शूटिंग

बीते दिनों फिल्म की शूटिंग को लेकरअपडेट सामने आया था। कहा गया था कि इसी साल मार्च के महीने से कार्तिक शूटिंग शुरू करेंगे। अब कार्तिक के साथ-साथ विद्या भी मार्च में फिल्म की शूटिंग कर सकती हैं।

 

Also Read: