ADVERTISEMENT
होम / Live Update / यूक्रेन में फिल्माई गई आखरी फ़िल्म "Love in Ukraine" से जबरदस्त डेब्यू करने जा रहे हैं विपिन कौशिक

यूक्रेन में फिल्माई गई आखरी फ़िल्म "Love in Ukraine" से जबरदस्त डेब्यू करने जा रहे हैं विपिन कौशिक

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 10, 2022, 2:02 pm IST
ADVERTISEMENT
यूक्रेन में फिल्माई गई आखरी फ़िल्म

इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Vipin Kaushik is going to make a Tremendous debut with “Love in Ukraine”:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितनी हाइट, कड़कदार आवाज़, बातें करती आंखें, गज़ब का स्क्रीन प्रेजेंस….यह हैं नवोदित अभिनेता विपिन कौशिक, जो आत्मविश्वास से भरपूर हैं और जिनमें अदाकारी की तमाम काबलियत मौजूद है। रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने से ठीक पहले यूक्रेन में फिल्माई गई आखरी फ़िल्म “लव इन यूक्रेन” के जरिये वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान यूक्रेन में शूट हुई यह फ़िल्म अद्भुत है। अफसोस की बात है कि यूक्रेन के कई ऐसे शहर, जिनमें विपिन कौशिक की यह फ़िल्म शूट हुई, युद्ब में तबाह हो चुके हैं।

के सी बोकाडिया, धीरज कुमार, सुरेंद्र पाल, नायरा बनर्जी, निशांत मल्कानी जैसी हस्तियों ने नवोदित अभिनेता विपिन कौशिक को दीं शुभकामनाएं

ट्रेलर लॉन्च पर अपने डायलॉग, अपनी हाइट, पर्सनालिटी से सभी को इम्प्रेस किया विपिन कौशिक ने

जब मुम्बई में इस फ़िल्म का बेहतरीन ट्रेलर लांच किया गया तो यहां फ़िल्म के हीरो विपिन कौशिक को शुभकामनाएं देने बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां आईं। जाने माने फ़िल्म मेकर के सी बोकाडिया, धीरज कुमार, सुरेंद्र पाल, नायरा बनर्जी, निशांत मल्कानी, देहाती डिस्को के डायरेक्टर मनोज शर्मा और जगबीर दहिया ने डेब्यू एक्टर विपिन कौशिक की तारीफ की और फ़िल्म के ट्रेलर को पसन्द किया।

निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया ने कहा कि विपिन कौशिक की एक्टिंग एबिलिटी ट्रेलर में दिख रही है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह उनकी पहली फ़िल्म है बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह ऑलरेडी 3-4 फिल्मे कर चुके हैं।

वहीं धीरज कुमार ने भी विपिन कौशिक के लुक, उनकी हाइट, उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनके आत्मविश्वास की सराहना की और उनमें मौजूद बेहतर संभावनाओं को अंकित किया।

Vipin Kaushik is going to make a Tremendous debut with "Love in Ukraine"

आपको बता दें कि विपिन कौशिक के पिता पंडित पवन कौशिक जाने माने एस्ट्रोलॉजर हैं, उन्होंने भी अपने बेटे को ऑल द बेस्ट कहा। साथ ही साथ विपिन कौशिक ने ट्रेलर लॉन्च पर अपने डायलॉग से, अपनी हाइट, पर्सनालिटी से सभी को इम्प्रेस किया।

गौरतलब है कि विपिन कौशिक की हाइट 6’3′ है और उनकी जबरदस्त आवाज डायलॉग में भरपूर प्रभाव लाती है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘लव इन यूकेन'(Love in Ukraine) के ट्रेलर के द्वारा ही अपनी प्रभावशाली छाप छोड़ी है। मार्शल आर्ट्स में उन्होंने वर्षों का प्रशिक्षण लिया है। बहुत सारे नाटकों में लीड रोल करके अपने प्रभावशाली अभिनय का जौहर दिखाया है। तुगलक, भोला राम का जीव, अंधा युग, ओथेलो जैसे कई ड्रामों में विपिन कौशिक ने अपनी अदाकारी दर्शाई है। थिएटर के अनुभव की वजह से इस फ़िल्म में उन्होंने गज़ब का काम किया है। उनकी याद्दाश्त बहुत अच्छी है, उन्हें लंबे डायलॉग भी तुरंत याद हो जाते हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान विपिन कौशिक ने कहीं भी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया, तमाम रिस्की और खतरनाक एक्शन सीन्स खुद किए हैं। एक अद्भुत स्क्रीन उपस्थिति के साथ वह 27 मई को रिलीज होने वाली फिल्म लव इन यूक्रेन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

एक हिंदुस्तानी लड़के और एक यूक्रेनियन लड़की की लव स्टोरी बयान करती फिल्म का अधिकतर हिस्सा जंग शुरू होने के पहले फिल्माया गया था।

जी म्यूज़िक से फ़िल्म लव इन यूक्रेन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है। फ़िल्म मे अलग अलग फ्लेवर के 5 गाने हैं।

विपिन कौशिक ने ट्रेलर लॉन्च पर आए सभी मेहमानों और हस्तियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि एक नए लड़के की पहली फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जिस तरह से इंडस्ट्री के दिग्गज आए और हमारी हौसलाअफजाई की, उन सबका शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह बड़ी प्यारी फ़िल्म है जिसमें लव भी है और यूक्रेन भी। यूक्रेन के खूबसूरत लोकेशन पर इसे फ़िल्माया गया है। हम लोगों ने जहां शूटिंग की, युद्ध की वजह से वो कई जगह तबाह हो गई हैं। भगवान से प्रार्थना है कि यह जंग खत्म हो, मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म शांति और मोहब्बत के पैगाम को दुनिया भर में पहुंचाएगी।”

फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि नायक विपिन कौशिक यूक्रेन में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं और वहां वह मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे में नायिका एलिजा उनकी किस तरह हेल्प करती है, इसी वनलाइनर पर बेस्ड है फ़िल्म लव इन यूक्रेन। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता हैं जबकि नायिका एलिजा यूक्रेन से ही है। कमल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फ़िल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़े : Mahesh Babu Statement on Bollywood: हिंदी फिल्मो में काम न करने पर कहा ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’

ये भी पढ़े : Sara Ali Khan शेयर पिक विद Vijay Devakonda, अभिनेता को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT