संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli and Anushka Sharma in Delhi, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) फैंस के बीच वेकेशन या किसी भी फन से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस कपल को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करते रहते हैं। बता दें कि इस कपल की दिल्ली से एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि पिछले महीने इस कपल ने बेंगलुरु में साउथ इंडियन डिश का मजा लिया था। वहां के रेस्टोरेंट से कपल की फोटो सामने आई थी। बेंगलुरु में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद विराट कोहली ने हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला। यहां मैच खेलने के बाद अब विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के साथ दिल वालों की दिल्ली पहुंचे हैं।
इस शहर में कदम रखने के बाद विराट ने यहां से अनुष्का के साथ पहली सेल्फी शेयर की, जिसमें अनुष्का शर्मा ब्लैक पैंट और इसी कलर की हुडी में नज़र आ रहीं हैं। वहीं, विराट ने ग्रे टी-शर्ट और पैंट पहने दिखाई दिए। विराट कोहली ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आउट एंड अबाउट इन दिल्ली”। इसके साथ ही रेड हार्ट इमोजी भी ड्रोप किया है। इसके पहले कपल का मंदिर में दर्शन करने को लेकर एक वीडियो भी सामने आया था।
Out and about in delhi ❤️ @AnushkaSharma pic.twitter.com/drhI0fnntQ
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2023
विराट कोहली आईपीएल मैच के बाद दिल्ली पहुंचे हैं। मैच के दौरान गौतम गंभीर के साथ उनकी तीखी बहस हो गई थी, जिसका वीडियो पूरी दुनिया ने देखा। यही वजह है कि आईपीएल से ज्यादा इन दिनों आरसीबी (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी को लेते हुए इस फोटो पर फैंस ने चुटकी भरे कमेंट्स किए हैं।
A video of @virat.kohli and @anushkasharma seeking blessings at the temple has gone viral on social media. #viratkohli #anushkasharma #Temple #ViralVideo pic.twitter.com/yfE2ESc5hr
— School_of_vedic_science (@Schoolofvedics1) May 3, 2023
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘नवीन को घर से उठाओ कोहली भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपको एक करोड़ का जुर्माना लगा था ना उसकी भरपाई कर रहे हो।’ तो किसी ने लिखा, ‘विराट ने लड़ाई को ज्यादा गंभीर ले लिया और गंभीर ने लड़ाई को विराट बना दिया।’
बता दें कि विराट और अनुष्का के दिल्ली आने का पर्पस सामने नहीं आया है। वैसे दिल्ली, विराट कोहली का होमटाउन बताया जाता है। एक्टर का जन्म इसी शहर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.