ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Virat Kohli and Anushka Sharma's Fourth Wedding Anniversary पर फैमिली फोटोज में दिखी खास बांडिंग

Virat Kohli and Anushka Sharma's Fourth Wedding Anniversary पर फैमिली फोटोज में दिखी खास बांडिंग

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 11, 2021, 3:46 pm IST
ADVERTISEMENT
Virat Kohli and Anushka Sharma's Fourth Wedding Anniversary पर फैमिली फोटोज में दिखी खास बांडिंग

Virat Kohli and Anushka Sharma

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Virat Kohli and Anushka Sharma’s Fourth Wedding Anniversary: साल 2021 की शुरूआत से ही सेलेब्स की शादी की लाइन लग गई है। छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा वेडिंग फोटोज आए दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हैं, ऐसे ही अपनी शादी से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली जोड़ी में एक हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली। जी हां, दोनों ने साल 2017 में इटली में शादी की थी।

Virat Kohli and Anushka Sharma's Fourth Wedding Anniversary

Virat Kohli and Anushka Sharma

दोनों की वेडिंग फोटोज मानों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही थीं। तब से अब तक किसी भी सेलिब्रिटी की शादी क्यों ना हो विरुष्का का नाम जुबान पर आ ही जाता है। वहीं बता दें कि आज यानी की 11 दिसंबर को अनुष्का और विराट की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों के इस खूबसूरत पेयर को पूरा करती हैं उनकी नन्ही बेटी वामिका तो चलिए आज उनके इस खास दिन पर देखते हैं। आज खास मौके पर उनकी फैमिली की खास फोटो दिखा रहे हैं।

(Virat Kohli and Anushka Sharma’s Fourth Wedding Anniversary)

पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट कोहली बेटी वामिका के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि नन्ही वामिका कलरफुल बॉल्स के बीच में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अनुष्का लिखती हैं- ‘एक फे्रम में मेरी दुनियां समा गई’। वहीं दूसरी तस्वीर नवरात्रि में ली गई थी। अष्टमी के मौके पर अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ हंसती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर तब की है जब वामिका 6 महीने की हो जाती हैं। इस मौके पर वे लिखती हैं- ‘इसकी एक मुस्कान हमारे आस-पास का नजारा ही बदल देती है।

Virat Kohli and Anushka Sharma's Fourth Wedding Anniversary

Virat Kohli and Anushka Sharma

उम्मीद करते हैं कि हम इसे खूब प्यार दे सकें’ इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा वामिका को अपने ऊपर लिटाए हुए हैं और आसमान की ओर इशारा कर रही हैं। वहीं ये विराट के द्वारा शेयर की गई तस्वीर है जिसमें तीनों रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं और खाना इंजॉय कर रहे हैं। वहीं वामिका अपनी छोटी चेयर पर बैठ नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर भी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। यह तस्वीर विमेंस डे की है। जहां वामिका अपनी मां के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

Read More: Aranyak Review रवीना टंडन स्टारर सीरिज फ्लाप साबित हुई, निराशाजनक है क्लाइमेक्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Anushka Sharmavirat kohli

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT