संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दोनों एक्टिंग से दूर है और अपने बच्चों का ध्यान रख रहे हैं। भले ही वह एक्टिंग की दुनिया से थोड़ी दूर है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा एक्टिव रहती है। अपनी बेटी राबिया के साथ तस्वीर वीडियो शेयर करती है। बच्ची को जन्म देने के बाद स्वरा का वजन काफी बढ़ गया है। जिसके बाद से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब एक्ट्रेस में अपने ट्रेलर को करारा जवाब दिया है।
क्या Asim Riaz आज भी है Khatron Ke Khiladi 14 का हिस्सा? एक तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट – IndiaNews
स्वरा भास्कर ने सितंबर 2023 में अपनी बेटी का स्वागत किया था। उन्होंने में फहाद से शादी की थी और जून में अपनी प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट की बेटी की जन्म के बाद से स्वरा काफी बिजी रहने लगी और उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाने।
Sakshi Dhoni ने इटली से शेयर की खास तस्वीर, परिवार के साथ ऐसे दिखे Dhoni – IndiaNews
स्वरा ने एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, “जो लोग देवनागिरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ सकते हैं यह एक लीडिंग हिंदी न्यूजपेपर है जो सोचता है कि हाल ही में बनी मां खबर के लायक है जिसे कुछ महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। उसका वजन बढ़ गया है। क्या कोई जीनियस लोगों को बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी के बारे में समझा सकता है। उस स्क्रीनशॉट में लिखा था- ‘बढ़ते वजन के कार स्वरा को नहीं मिल रहा काम” Swara Bhaskar
इसके साथ ही बता दें कि माधोलाल कीप वॉकिंग से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी। उसके बाद तनु वेड्स मनु, रांझणा, प्रेम रत्न धन पायो, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में नजर आई थी। वहीं आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म शीर कोरमा में देखा गया जो अगस्त 2023 में पर्दे पर आई थी।
Loksabha Elections Result 2024: वाराणसी में पीएम मोदी आगे, अजय राय 79 हजार वोटों से पीछे-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.