India News (इंडिया न्यूज),’Welcome To Jungle’ Teaser Release : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म की कहानी ‘स्क्विड गेम’ से मिलती जुलती है और कॉमेडी के साथ दर्शकों को रोमांचक सफर पर ले जाएगी। इस टीजर में 25 कलाकार हैं। टीजर कॉमेडी से भरपूर है और फिल्म की कहानी ‘स्क्विड गेम’ से मिलती जुलती है। टीजर में कलाकारों की पूरी फौज एक फ्रेम में गाना गाती नजर आ रही है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की कुछ झलकियां पहले ही सामने आ चुकी हैं।
अहमद खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ दर्शकों को रोमांचक और कॉमेडी के सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। कम से कम इस टीजर से तो साफ है कि इसमें आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। सभी कलाकार ‘वेलकम’ की सिग्नेचर ट्यून गाने की कोशिश कर रहे हैं।
‘Welcome To Jungle’ ( ‘वेलकम टू जंगल’ का नया टीजर रिलीज)
वीडियो में अक्षय और बाकी सभी कलाकार मिलिट्री यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, वहीं दिशा पटानी एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। टीजर में जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं। इस टीजर में सभी कलाकार ‘वेलकम’ का सिग्नेचर ट्यून गाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीच में कुछ गड़बड़ हो जाती है। बाद में संजय दत्त इसके लिए मीका सिंह और दलेर मेहंदी को डांटते भी हैं। संजय दत्त उन्हें रोकते हुए कहते हैं- पाजी आप अपना गाना ही ठीक से नहीं गाते, एक-दूसरे का गाना क्यों खराब करते हो?