संबंधित खबरें
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
अनु मलिक ने ‘महाकुंभ का महामंच’ में अपने गानों से बांधा समा, कहा- संगीत के जरिए करता हूँ देश की सेवा
1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, दिल्ली: करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नज़र आए हैं। फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उनको लेकर हर एक छोटी सी छोटी डिटेल्स जानना चाहते हैं। जिसके अंदर स्टार कास्ट की फीस भी शामिल हैं।
अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसके अंदर धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को देखा जाएगा, वही इसमें हर एक स्टारकास्ट को अपनी काबिलियत के ऊपर फीस दी गई हैं।
रणवीर के करिदार रॉकी रंधावा के लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहें है। टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही उनकी आकर्षक, भड़कीली पोशाकें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं फैंस रणवीर के साथ आलिया भट्ट के शानदार केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते! इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, रॉकी के किरदार में रणवीर सिंह की फीस 25 करोड़ है!
आलिया भट्ट ने खूबसूरत रानी चटर्जी का किरदार निभाया है। उनकी शानदार साड़ियाँ 2000 के दशक की शुरुआती केजेओ फिल्मों की ओजी वाइब को वापस ला रही हैं। पूरें टीज़र में आलिया को रोमांस से मेलोड्रामा में बदलते हुए देखा जा सकता है। वहीं कथित तौर पर वह फीमेल लीड के रूप में फिल्म के अदंर दिख रही है, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिल रहें हैं।
धर्मेंद्र पाजी रॉकी के दादा का किरदार निभा रहे हैं। अनुभवी अभिनेता को अपनी जिंदादिली और बुद्धिमत्ता से बड़े पर्दे पर शोभा बढ़ाते देखना वास्तव में सुखद अनुभव है। उन्होंने फिल्म के लिए कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
जया बच्चन रॉकी की दादी की भूमिका में नजर आ रही है। टीज़र में उनका सख्त लुक वाकई रील जोड़ी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। फिल्म के लिए कथित तौर पर जया बच्चन की फीस 1 करोड़ है।
अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी रानी की दादी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के पात्रों के साथ ‘अतीत के रोमांस’ के कोण की ओर इशारा करते प्रतीत होते हैं। इश फिल्म के लिए शबाना आजमी ने कथित तौर पर 1 करोड़ लिए हैं।
ये भी पढ़े: प्रभास को नहीं हुआ आदिपुरुष के फ्लॉप होने का असर, फिर में करोड़ों के बजट वाली फिल्म
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.