Pakistani Actress Rida Isfahani Mms Leaked: रिदा इस्फहानी, पाकिस्तानी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं और उनकी अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद हैं. एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक एमएमएस वीडियो (Private Video) लीक हुआ था, जिसकी वजह से वो विवादों में फंस गई थी. सोशल मीडिया पर इस एमएमएस के सामने आने पर खूब हंगामा मचा था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रिदा इस्फहानी ने इस MMS लीक घोटाले पर खुलकर बात की है.
रिदा इस्फहानी का हुआ था MMS लीक
साल 2016 के नवंबर में रिदा इस्फहानी की कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. जिसके बाद उनके फैंस हैरान रह गए थे और सोशल मीडिया पर खूब तमाशा हुआ था. अब रिदा ने इस मामले पर खुलकर बात की है. हाल ही में, यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान, रिदा ने इस MMS लीक घोटाले पर चौका देने वाला खुलासा किया है. रिदा इस्फहानी (Rida Isfahani) ने इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा है कि यह घिनौना और घटिया काम किसी ओर का नहीं, बल्कि उनके फोटोग्राफी निदेशक ने किया था, जो उस समय उनके मंगेतर भी थे. इंटरव्यू में रिदा इस्फहानी ने कहा कि यह पहला बार है कि वो वो सात साल में इस दर्दनाक घटना पर खुल कर बात कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि- सगाई के तीन साल बाद उनके मंगेतर ने उनका वीडियो लीक किया था.
रिदा इस्फहानी की मां पर किया था काला जादू
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रिदा इस्फहानी ने इस घटना को ‘महमूदाबाद की मलकैन’ यानी ‘मानवता का अंत’ है और कहा की इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था, एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- वह आज भी उन लोगों के सामने शर्मिंदा महसूस करती हैं, जिन्होंने इस बुरे समय के बाद भी उन्हें कभी जज नहीं किया. रिदा इस्फहानी (Rida Isfahani) सिर्फ MMS Leak पर ही नहीं बात की, बल्कि अपने परिवार से जुड़े एक चौका देने वाली बात भी बताई. रिदा इस्फहानी ने इंटरव्यू में कहा कि एक रिश्तेदार ने पिछले 10 साल से उनकी मां पर काला जादू किया हुआ था और वो उस इंसान को कभी माफ नहीं करेंगी