India News (इंडिया न्यूज़), Who Is Shoaib Malik Third Wife Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि शोएब मलिक ने तीसरा निकाह कर लिया है। पिछले कुछ समय से शोएब और उनकी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की तलाक की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही थीं। सानिया से तलाक की खबरों पर मुहर लगाए बिना शोएब ने तीसरा निकाह करके हर किसी को हैरान कर दिया। शोएब मलिक ने तीसरा निकाह पाकिस्तान एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से की है। शनिवार, 20 जनवरी को शोएब ने सना के साथ निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी तीसरी बीवी से दुनिया को रूबरू कराया था।

वेडिंग पिक्चर्स में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ नजर आया। इसके अलावा सना ने निकाह के तुरंत बाद अपने पति शोएब का सरनेम भी लगा लिया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही शोएब की शादी की तस्वीरें सामने आईं, हर कोई उनकी तीसरी बीवी सना जावेद के बारे में जानने के लिए बेताब नजर आया। तो यहां जानिए कि आखिर कौन हैं सना जावेद?

कौन हैं सना जावेद?

आपको बता दें कि 30 साल की सना जावेद पाकिस्तान की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं। वो कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी शो ‘शहर-ए-जात’ से की थी। इसके बाद वो ‘कहानी’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘रुसवाई’, ‘डंक’ और ‘डर खुदा से’ जैसे सीरियल्स से नाम किया।

सना को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’ से मिली थी। इस सीरियल को भारत में काफी पसंद किया गया था। इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो ‘सुकून’ में नजर आ रहीं हैं। इस डेली सोप में सना को एना के किरदार में बहुत प्यार मिल रहा है।

इस सिंगर से की थी पहली शादी

शोएब मलिक के प्यार में पड़ने से पहले सना जावेद का दिल सिंगर उमर जसवाल (Umar Jaswal) पर आया था। उमर से सना ने अक्टूबर 2020 में निकाह किया था। शादी के कुछ समय बाद ही उनके बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं। इसके बाद कपल ने नवंबर 2023 में तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

Read Also: