India News (इंडिया न्यूज़), Dhadkan 2 , दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल का दौर चल रहा है। ड्रीम गर्ल 2, ग़दर 2 भूल भुलैया 2 से लेकर ओमजी 2 की सक्सेस के बाद अब मेर्क्स ने सीक्वल पर काम तेजी से शुरू कर दिया है। बीते दिनों सुभाष घई ने भी खलनायक 2 बनाने की बात कही थी। अब ऐसे में एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। ये फिल्म शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म धड़कन को लेकर है। खबर है कि साल 2000 में रिलीज हुई धड़कन का अब जल्द ही सीक्वल ला सकता है। इसके बाद खुद धड़कन के डायरेक्टर ने इस पर रिएक्ट कर फैंस को खुशखबरी दी है।
मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेश दर्शन ने कहा,’हां मुझे ‘धड़कन 2′ ऑफर हुई है। उन्होने कहा’धड़कन’ के प्रोड्यूसर रतन जैन मुझे एक दशक से अप्रोच कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि ये एक क्लासिक फिल्म है। अगर इसका सीक्वल बनेगा तो ये वही बात होगी कि आप फिल्म’कभी कभी'(1976) को फिर से बनाना चाहते हो। मगर गदर 2 की सफलता के बाद फिर से मुझे फिल्म बनाने को कहा जा रहा है।’
साथ ही धड़कन के डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने ‘धड़कन 2’ को बनाने के लिए अपनी शर्ते भी मेकर्स के सामने रख दी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने मेकर्स से साफ कहा है कि मैं फिल्म तभी बनाऊंगा जब हम किसी भी चीज पर समझौता नहीं करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी हिट होगी। पहले पार्ट के लिए भी मैं श्योर नहीं था।’
बातचीत के दौरान शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिगड़ी पर पुछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैंने कास्टिंग के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है।’ हालांकि डायरेक्टर की बातों से ये साफ हो गया कि वह ‘धड़कन 2’पर काम करने लगे हैं। हालांकि इस फिल्म में किसकी तिगड़ी नजर आएगी इस बात पर फिल्म के मेकर्स ने कोई पुष्टी नहीं की हैं ।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…