Hindi News / Entertainment / Will Farah Khan Work With Tom Cruise The Director Gave A Big Hint

Farah Khan का सपना होगा पूरा, Tom Cruise के साथ करेंगी काम? डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट

Farah Khan का सपना होगा पूरा, Tom Cruise के साथ करेंगी काम? डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tom Cruise in a Farah Khan Film: फेमस डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) के साथ काम करना चाहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी इच्छा खुलकर जाहिर की है। फराह खान ने इंटरनेशनल स्टार द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के पीछे के दृश्य दिखाए गए हैं।

फराह खान की फिल्म में काम करेंगें टॉम क्रूज?

आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्टार टॉम क्रूज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग के सेट से एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर की है। इस रोमांचक वीडियो के कैप्शन में टॉम ने लिखा था, “हमारा जीवन हमारी पसंद का योग है। मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग। 23 मई, 2025 को सिनेमा में मिलते हैं।” इस पर रिएक्शन देते हुए फराह खान ने लिखा, “टॉममममममम… आपके साथ काम करने का इंतजार कर रही हूं।”

प्रीति जिंटा ने भरे स्टेडियम में उछाली अपनी टी-शर्ट, देख दर्शकों ने खोया खुद पर काबू, मारपीट की आ गई नौबत, वायरल हुआ वीडियो

Tom Cruise in a Farah Khan Film

‘उनके कान खोलने के लिए…’, इस बड़े गैंगस्टर ने करवाए Badshah के बार के बाहर धमाके, हैरान करने वाला किया पोस्ट

Farah Khan Comment

दरअसल, इंटरनेशनल स्टार ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अंडरवॉटर स्टंट के लिए प्रशिक्षण लेते हुए दिखाई दे रहें हैं, जिसकी एक झलक जासूसी थ्रिलर के ट्रेलर में भी दिखाई गई थी। इस फोटो में उन्हें पानी के नीचे अपने ट्रेनर के ऑक्सीजन टैंक से सांस लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि बैकग्राउंड में एक बड़ी लाइट जल रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमने इस फिल्म में जो प्रशिक्षण और तैयारी की है, वह इससे पहले की सभी चीजों का समापन है। गहराई से लेकर आसमान तक, मैं आपके साथ और अधिक साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

‘इसलिए मार रहे हैं क्योंकि वो मुसलमान…’, संभल में हुई इस हिंसा पर भड़क उठी Swara Bhasker, पोस्ट शेयर कर जाहिर किया गुस्सा

टॉम क्रूज के साथ काम करना फराह खान का है सपना

दरअसल, साल 2019 में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी पिछली उपस्थिति के दौरान फराह खान ने स्वीकार किया कि टॉम क्रूज को कोरियोग्राफ करना उनका सपना रहा है। उन्होंने कहा था, “मैं निश्चित रूप से टॉम क्रूज को नचाना चाहती हूँ। यह एक सपना रहा है।”

इसके अलावा, इस साल की शुरुआत में द ग्रेट इंडिया कपिल शो में, फिल्म निर्माता ने मज़ाक में जवाब दिया कि अगर गलती से उनके खाते में 300 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए, तो वह अपने पति को छोड़ देंगी। पैसे और अपने बच्चों को साथ ले जाने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, “उनके साथ क्या मज़ा आएगा। टॉम क्रूज के पास जाऊँगी न मैं।” बता दें कि फराह एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता हैं, जिन्हें मैं हूँ ना, ओम शांति ओम और अन्य जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Tags:

Farah KhanFarah Khan MoviesIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiatoday india newsTom Cruiseइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue